Breaking News

कोरोना वायरस ने किया लखनऊ के 31 लोगों पर हमला

राज प्रताप सिंह (लखनऊ ब्यूरो) :: कोरोना वायरस ने लखनऊ के 31और लोगों पर हमला बोल दिया है। इनमें 28 सदर और 3 नजीराबाद के हैं। ज्यादातर लोग तबदीली जमातियों के संपर्क में आए लोग शामिल हैं। इनमें से दो अन्य दूसरे समुदाय हैं। सभी मरीजों को बीकेटी स्थित श्रीराम प्रकाश मिश्र अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है। इतनी बढ़ी संख्या में लखनऊ के लोगों में संक्रमण की पुष्टि से स्वास्थ्य विभाग में हलचल मच गई है। अब तक लखनऊ के 73 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें सात मरीज कोरोना को हराने के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं। कुल 66 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं।
कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल के मुताबिक सदर और नजीराबाद में बड़े पैमाने पर जांच कराई जा रही है। मरीज, परिवार के सदस्य या फिर उनके संपर्क आने वालों की जांच कराई जा रही है। लक्षणों के आधार पर भी बड़े पैमाने पर नमूने एकत्र किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि केजीएमयू के माइक्रोबायोलॉजी विभाग की जांच में 31 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। आठ महिला व 23 पुरुष बीमारी की चपेट में आए हैं। इनमें केजीएमयू में नजीराबाद निवासी जो बुजुर्ग वेंटिलेटर पर भर्ती हैं। उनके एक भाई कल संक्रमण की चपेट में आए थे। जबकि परिवार के एक और सदस्य में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा सदर निवासी एक ही परिवार के चार सदस्य हैं। ये सभी लोकबंधु अस्पताल में भर्ती हैं।लोकबंधु अस्पताल के निदेशक डॉ. डीएस नेगी के बताया कि अस्पताल में 23 विदेशी, दो गाइड और दो तबलीगी समाज के लोग क्वॉरंटीन में भर्ती हैं। इन सभी लोगों की दो बार जांच कराई गई। रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिलाधिकारी को पूरी रिपोर्ट सौंप दी गई है। इसके अलावा 13 व 14 अप्रैल को सदर के एक ही परिवार के चार सदस्यों को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया हैं।

Check Also

पुलिस सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को मिलेगा नव अंशिका सर्वश्री सम्मान

उन्नाव । नव अंशिका फाउंडेशन द्वारा 29 मार्च को लखनऊ में आयोजित होने वाले ” …

जमीन को लेकर जालसाजी मामले में एसएसपी को सौंपा प्रार्थना पत्र

चकरनगर/ इटावा। बीते दिवस तहसील दिवस में एक प्रार्थनापत्र प्रार्थी अजीत तिवारी के साथ हुई …

छप्पर में लगी भीषण आग, कई जलकर हुई राख

चकरनगर /इटावा। विकास खण्ड चकरनगर  के एक माजरे में लगी भीषण आग जिसमे चार बकरी, …