Breaking News

दरभंगा में महिलाओं ने की पुरूषों से ज्यादा वोटिंग, आधी आबादी पर निर्भर सांसद का फैसला

डेस्क। 14- दरभंगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र,23-समस्तीपुर (अ.जा.) में 13 मई सोमवार को स्वच्छ,निष्पक्ष,पारदर्शी भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान प्रक्रिया हुआ सम्पन्न जिसमें आधी आबादी (महिलाओं) का दबदबा रहा। मतदान प्रक्रिया में महिलाओं का मतदान प्रतिशत पुरुषों से अपेक्षा काफी अधिक रहा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन जी के द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की बेहतर व्यवस्था की गई थी। दरभंगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का कुल औसत मतदान 57.39 प्रतिशत हुआ।

 

 

79-गौड़ाबौराम विधान सभा क्षेत्र में पुरुष,महिला एवं ट्रांसजेंडर कुल मतदाता 262223 है। जिनमें पुरुष मतदाता 70459,महिला मतदाता 83452 कुल मतदाता 153911 अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें 51.35 % पुरुष मतदाता, 66.75 % महिला मतदाता कुल 58.69 प्रतिशत मतदान हुआ है।

 

80-बेनीपुर विधान सभा क्षेत्र में पुरुष/महिला एवं ट्रांसजेंडर के साथ कुल मतदाता 302251 है,जिनमें पुरुष मतदाता 83111,महिला मतदाता 91813 कुल मतदाता 174924 अपने मताधिकार का प्रयोग किया, इसका प्रतिशत में हम देखें तो 52.18 %पुरुष मतदाता, 64.22% महिला मतदाता कुल 57.87 प्रतिशत मतदान हुआ है।

 

81-अलीनगर विधान सभा क्षेत्र में पुरुष,महिला एवं ट्रांसजेंडर कुल मतदाता 284883 है जिसमें पुरुष मतदाता 74041,महिला मतदाता 88577 कुल मतदाता 162618 अपने मताधिकार का प्रयोग किया, । इसका प्रतिशत में 49.75 पुरुष मतदाता, 65.11 महिला मतदाता कुल 57.08 प्रतिशत मतदान हुआ है।

 

82-दरभंगा ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र में पुरुष,महिला एवं ट्रांसजेंडर कुल मतदाता 301106 है जिसमें पुरुष मतदाता 77163 और महिला मतदाता 87491 कुल मतदाता 164654 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसका प्रतिशत के रूप में 48.67% पुरुष मतदाता, 61.37% महिला मतदाता कुल 54.68 प्रतिशत मतदान हुआ है।

 

83-दरभंगा सदर विधान सभा क्षेत्र में पुरुष,महिला एवं ट्रांसजेंडर कुल मतदाता 317519 है जिसमें पुरुष मतदाता 92194,महिला मतदाता 83871 कुल मतदाता 176065 अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसका प्रतिशत 52.20% पुरुष मतदाता, 55.73% महिला मतदाता कुल 55.45 प्रतिशत मतदान हुआ है।

 

85- बहादुरपुर विधान सभा क्षेत्र में पुरुष,महिला एवं ट्रांसजेंडर कुल मतदाता 313374 जिनमें पुरुष मतदाता 93904,महिला मतदाता 95886 कुल मतदाता 189790 अपने मताधिकार का प्रयोग किया, । इसका प्रतिशत 56.67 पुरुष मतदाता, 64.94 महिला मतदाता कुल 60.56 प्रतिशत मतदान हुआ है।

 

23- समस्तीपुर (अ.जा.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में

78- कुशेश्वरस्थान विधान सभा क्षेत्र में पुरुष,महिला एवं ट्रांसजेंडर कुल मतदाता 263041 जिनमें पुरुष मतदाता 70433,महिला मतदाता 83764 कुल मतदाताहै इसमें 154197 अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिनमें 51.16 पुरुष मतदाता, 66.82 महिला मतदाता कुल 58.62 प्रतिशत मतदान हुआ है।

 

84- हायाघाट विधान सभा क्षेत्र में पुरुष,महिला एवं ट्रांसजेंडर कुल मतदाता 256527 जिनमें पुरुष मतदाता 72180,महिला मतदाता 80438 कुल मतदाता में से 152619 अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिनमें 53.46% पुरुष मतदाता, 66.21% महिला मतदाता कुल 59.49 प्रतिशत मतदान हुआ है।

बता दें कि जिले के सभी विधानसभा में महिलाओं का मतदान प्रतिशत पुरुषों की अपेक्षा काफी अधिक रहा। मतदान केंद्रों पर भी महिलाओं की लंबी-लंबी के कतारें रहीं।

 

Check Also

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम W.I.T. में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान, दरभंगा …

पटना ने जीता खिताब, राज्य स्तरीय विद्यालय कबड्डी अंडर-19 बालिका प्रतियोगिता का समापन

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। खेल विभाग बिहार तथा जिला प्रशासन …

DMCH :: राजेश्वर राणा ने सुपरवाइजरों की बुलाई आपात बैठक, दिए कई अहम निर्देश

दरभंगा। डीएमसीएच के साफ सफाई का जिम्मा जबसे नई एजेंसी मां जीवछ इंटरप्राइजेज को मिला …