Breaking News

कोरोना के इलाज में जुटे अस्पतालों में बिजली कटौती नहीं होगी : ऊर्जा मंत्री

राज प्रताप सिंह (लखनऊ ब्यूरो) :: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कोरोना मरीजों की जान बचाने में संघर्ष कर रहे राज्य के अस्पतालों को निर्बाध बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए हैं। गुरुवार को ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने वीडियो कांफ्रेसिंग कर सभी जिलों के अधीक्षण अभियंताओं से कहा कि जिलों में नामित किए गए कोविड-19 अस्पतालों, क्वारंटीन व आइसोलेशन सेंटर पर निर्बाध बिजली मुहैया देने को कहा। 
वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान ऊर्जा मंत्री ने कहा कि अस्पतालों को निर्बाध बिजली देने में यदि कहीं कोई आवश्यक सुधार कार्य कराना जाना है तो तत्काल स्थानीय प्रशासन से सहयोग लेकर उसे कराने के निर्देश दिए हैं। विभाग के सभी 70 हजार स्थाई-संविदा कार्मिकों के स्मार्टफोन में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कराने को कहा।
इसके लिए तीन दिन का समय दिया है। यह भी कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्थाई तौर पर बनाए जा रहे कोविड-19 अस्पतालों में बिजली से संबंधित सभी काम तत्काल कराने को कहा। बिजली घरों में थर्मल स्कैनिंग की सुविधा के साथ मास्क व सैनिटाइजर की व्यवस्था रखने को कहा। इसके लिए डिवीजन स्तर पर संसाधन जुटाने के लिए तय की गई 50 हजार रुपये की सीमा को बढ़ाकर 70 हजार रुपये किया है।

Check Also

विभाग नहीं दे रहा ध्यान इसलिए नियम तोड़कर बना रहे स्पीड ब्रेकर

चकरनगर/इटावा। चकरनगर लखना रोड पर दिवाली पुल के पार यानी चौकी लड़ी लड़ी के अंतर्गत …

Lekhpals protested by tying black bands and submitted a memorandum

चकरनगर तहसील में लेखपालों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शित कर ज्ञापन सोंपा

चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की उप शाखा तहसील चकरनगर संघ के लेखपालों ने नरेंद्र …

विश्वनाथ प्रताप सिंह चौहान

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के विश्वनाथ प्रताप सिंह जिला अध्यक्ष बनाए गए

चकरनगर/इटावा। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) जी की …