डेस्क : अनियमितता व कालाबाजारी को लेकर पीडीएस डीलरों पर दरभंगा में लगातार कार्रवाई हो रही है। लाइसेंस रद्द होने के साथ साथ इन डीलरों पर एफआईआर दर्ज भी किया जा रहा है। फिर भी लगातार कालाबाजारी की शिकायत जिला प्रशासन को मिल रही है।
- दरभंगा कोर्ट में संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन, नशामुक्ति दिवस पर भी बोले जिला जज
- “भारतीय संविधान :: सिविल लिबर्टी और विकास” विषय पर राजनीति विज्ञान विभाग में संगोष्ठी आयोजित
- संविधान दिवस :: हम,भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण…. दरभंगा डीएम ने पदाधिकारीयों एवं कर्मियों को याद दिलाया प्रस्तावना
- नशामुक्ति दिवस :: दरभंगा मद्य निषेध द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित
- उन्नाव पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा युवा सोच अवार्ड से होंगे सम्मानित
ताज़ा मामला दरभंगा के मनीगाछी प्रखण्ड के भंडारिसम पंचायत के चकवासन गाँव का है जहां के पीडीएस डीलर सूर्यनारायण झा को अनाज की कालाबाजारी करते हुये बीती रात तीन बजे के करीब ग्रामीणो ने दो बोरा चावल के साथ मौके पर पकड़ा। ग्रामीणो ने इसकी जानकारी अंचलाधिकारी सह प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी रविन्द्र कुमार चौपाल व थाना को दी। स्थल पर पहुँचकर स्टाक पंजी की जांचोपरांत दुकान को सील कर दिया। प्रखण्ड क्षेत्र के कई पंचायत में जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं के द्वारा उचित मूल्य से अधिक पैसा लेकर अनाज कम देने की जानकारी भी मिल रही है। ग्रामीण ग्राहकों ने बताया कि जनवितरण प्रणाली विक्रेता के द्वारा उचित मूल्य से अधिक पैसा तथा कम अनाज और वितरण में काफी अनियमितता व सरकार के द्वारा दिये जाने वाली मुफ्त खाद्यान्न वितरण करने का आरोप लगाया। इस पंचायत के लगभग 350 ग्राहक के बीच राशन वितरण के लिए गोदाम से 06 अप्रैल को अनाज का उठाव किया गया था।
वही जनवितरण प्रणाली विक्रेता सूर्यनारायण झा ने बताया कि मैं अपने घर का अनाज बेच रहा था कुछ लोग मुझे जानबूझकर कर साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। इस संबंध में अंचलाधिकारी सह प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी रविन्द्र कुमार चौपाल ने बताया कि ग्रामीणो के शिकायत पर जनवितरण प्रणाली विक्रेता के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया की जा रही।