Breaking News

सभी पैक्सों में गेहूं की अधिप्राप्ति शुरू कर प्रतिवेदन भेजने का डीएम का निर्देश

दरभंगा : जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एस एम ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को सभी पैक्सों में गेहूं की अधिप्राप्ति अविलम्ब प्रारम्भ करने का निर्देश दिया हैं. कहा हैं कि जिला में गेहूं फसल की कटनी लगभग पूरी होने जा रहीं हैं. इसलिए पैक्सों के माध्यम से किसानों से गेहूं क्रय का कार्य अविलम्ब प्रारम्भ किया जाना आवश्यक है ताकि किसानों को उनके फसल का बाज़िब कीमत प्राप्त हो सके. उन्होंने ये बातें कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित समीक्षा बैठक में कहीं हैं.
कहा कि सरकार द्वारा इस वर्ष गेँहू का न्यूनतम समर्थन मूल्य रूपये 1925/ – क्विंटल निर्धारित किया गया हैं.
डीसीओ दरभंगा को यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि विभाग के निर्देश के अालोक में सभी बीसीओ अपने अपने पोषक क्षेत्र के किसानों का निबंधन करा लें तथा गेँहू प्राप्त कर लेने के तत्क्षण बाद भुगतान की भी कार्रवाई की जाये. कहा कि गेँहू की अधिप्राप्ति पूरी पारदर्शिता से सम्पन्न हो, इसमें किसी भी सूरत में बिचोलिये की दखलंदाज़ी नहीं हो . डीसीओ से कहा गया हैं कि गेहूं अधिप्राप्ति कार्य का गहन अनुश्रवण करेंगे एवं प्रति दिन संध्या में प्रगति प्रतिवेदन अवलोकन हेतु प्रस्तुत करेंगे.

  • गेहूं की अधिप्राप्ति अविलम्ब शुरू कर प्रतिवेदन भेजने का निर्देश.
  • जीविका दीदी को अपने पोषक क्षेत्र के सभी घरों का सर्वेक्षण करने का निर्देश.
  • निर्माण कार्य में साफ सफाई एवं सामाजिक दुरी का पालन करना जरूरी होगा.

इस बैठक में छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को नया राशन कार्ड उपलब्ध कराने एवं राशन कार्ड के लंबित तथा अस्वीकृत आवेदनों का निस्तारण की प्रगति की भी समीक्षा की गयी. मालूम हो कि राशन कार्ड के लंबित तथा अस्वीकृत आवेदनों की पुनर्समीक्षा का कार्य तेज़ी से किया जा रहा हैं.

जिलाधिकारी ने सभी एसडीओ एवं प्रखंड पणन पदाधिकारियों को ज्यादा संख्या में कार्यपालक सहायकों को लगाकर सभी लंबित एवं अस्वीकृत आवेदनों का शीघ्र निस्तारण कर लेने, नया राशन कार्ड निर्गत करने तथा लाभुकों के आधार से सीडिंग करा लेने को कहा हैं.
उन्होंने कहा कि जीविका समूह की दीदियों के द्वारा अपने अपने पोषक क्षेत्रों में घर घर जाकर सर्वेक्षण कर पी.एच.एच. एवं अंत्योदय योजना के पात्र लाभार्थियों का डाटा संग्रह की जाएगी. इस हेतु उन्हें विहित प्रपत्र उपलब्ध कराया गया हैं जिसमें लाभार्थी का नाम, आधार, बैंक खाता संख्या, आईएफसी कोड आदि की जानकारी संग्रहित की जाएगी. इसके उपरांत आरटीपीएस डाटा से मिलान कर डुप्लीकेट डाटा को हटा दिया जायेगा. डीपीएम जीविका को डोर टू डोर सर्वेक्षण कार्य का बराबर अनुश्रवण करने एवं इसे तेज़ी से पूरा कराने का निर्देश दिया गया हैं.


जिलाधिकारी ने कहा हैं कि सरकार द्वारा लॉक डाउन अवधि में ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन हेतु निर्माण कार्य शुरू करने की सिमित छूट प्रदान की गयी हैं, इसमें मनरेगा योजना, प्रधान मंत्री आवास योजना, नल जल योजना, शौचालय निर्माण, गली नाली पक्कीकरण, विभिन्न सिंचाई परियोजनाएं, सड़क निर्माण, फ्लड प्रोटेक्सन आदि कार्य प्राथमिकता के तौर पर किये जायेंगे.इस हेतु सभी कार्य एजेंसी एवं नियंत्री अधिकारियों को कार्य स्थल पर सामाजिक दुरी का पालन, मास्क का उपयोग, प्रॉपर सैनीटाइज़ेशन की व्य्वश्था के साथ कार्य कराने का निर्देश दिया गया हैं. इससे बेरोज़गार लोंगो को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे और ग्रामीण अर्थ व्य्वश्था में सुधार आयेगा.

वहीं विदेश एवं राज्य के बाहर से यहां आये हुए लोंगो के स्वास्थ्य परीक्षण की समीक्षा में सिविल सर्जन दरभंगा द्वारा बताया गया कि डोर टू डोर स्क्रीनिंग का कार्य तेज़ी से चल रहा हैं. अबतक 50 % से अधिक लक्षित वर्ग के लोंगो का स्क्रीनिंग पूरा करा लिया गया हैं.

इस बैठक में नगर आयुक्त, डीडीसी, एडीएम, सहायक समाहर्ता, सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी, सभी एसडीओ, बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ, एमओआईसी, बीसीओ, बीआरपी आदि उपश्थित थे.

Check Also

39 वीं पुण्यतिथि पर स्वर्गीय पत्रकार चन्द्रदेव नारायण सिन्हा की श्रद्धांजलि का आयोजन।

दरभंगा : गुरुवार 3 अक्टूबर, 2024 को दिवंगत पत्रकार चंद्रदेव नारायण सिन्हा उर्फ़ चन्दर बाबू …

बिचौलिये दलालों से सावधान ! बी के रोड लहेरियासराय के दुकानदार – अशोक नायक

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। नगर निगम व्यवसायी महासंघ ट्रस्ट के …

सीएम ममता बनर्जी दें इस्तीफा, बंगाल में बिहारी छात्रों के साथ गुंडई पर गुस्से से आग-बबूला हुए अशोक नायक

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। भाजपा जिला प्रवक्ता अशोक नायक ने कहा कि …