Breaking News

प्रदेश सरकार का आगरा मॉडल ध्वस्त – अजय कुमार लल्लू

राज प्रताप सिंह (लखनऊ ब्यूरो) :: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने आरोप लगाया है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमित मामलों का आंकड़ा अन्य राज्यों के मुकाबले तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं

और प्रदेश सरकार का तथाकथित ‘आगरा मॉडल ध्वस्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभी तक 3467 कोरोना मरीजों में अकेले आगरा से 756 केस है। प्रदेश सरकार और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना महामारी से निपटने के लिये देश में आगरा मॉडल पेश किया था, जिसे खूब प्रचारित भी किया। हकीकत में कोरोना से आगरा शहर सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। आगरा में महामारी बेकाबू हो गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को हटाना सरकार की असफलता का प्रत्यक्ष प्रमाण है। श्री लल्लू ने कहा कि मेरठ और कानपुर भी कोरोना महामारी की सर्वाधिक चपेट में है। महामारी की हकीकत को छिपाया जा रहा है, जिसका परिणाम प्रदेश की निर्दोष आम जनता को भुगतना होगा। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार द्वारा अनुबंधित कई प्राइवेट लैबों के कोरोना टेस्ट संदिग्ध पाये गये है।स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अभी तक बहराइच,सीतापुर और नोएडा की प्राइवेट लैबों द्वारा घोषित कोरोना के 10 पॉजिटिव टेस्ट सरकारी लैब में दुबारा टेस्ट करने पर निगेटिव पाए गए हैं। यह कोरोना के मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ है।

Check Also

पुलिस सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को मिलेगा नव अंशिका सर्वश्री सम्मान

उन्नाव । नव अंशिका फाउंडेशन द्वारा 29 मार्च को लखनऊ में आयोजित होने वाले ” …

जमीन को लेकर जालसाजी मामले में एसएसपी को सौंपा प्रार्थना पत्र

चकरनगर/ इटावा। बीते दिवस तहसील दिवस में एक प्रार्थनापत्र प्रार्थी अजीत तिवारी के साथ हुई …

छप्पर में लगी भीषण आग, कई जलकर हुई राख

चकरनगर /इटावा। विकास खण्ड चकरनगर  के एक माजरे में लगी भीषण आग जिसमे चार बकरी, …