दरभंगा: जिला पदाधिकारी डाॅ. त्यागराजन एस.एम. द्वारा बताया गया कि संदिग्ध मरीजों के रैंडम जांच में 14 नए मरीजों के कोरोना पोजिटिव होने की पुष्टि हुई है। बुधवार सुबह 6 नये मरीज मिले थे जो विभिन्न प्रखण्ड क्वारंटाइन केन्द्रों में अलग-अलग ठहरे हुए है। इसमें से 03 मरीज बहादुरपुर प्रखण्ड के है और बाकी तीन में से एक-एक बेनीपुर, अलीनगर एवं कुशेश्वरस्थान के हैं। वहीं शाम को 08 और कोरोना पोजिटिव केस मिला है। ये सभी लोग विभिन्न प्रखण्ड क्वारंटाइन केन्द्रों में अलग-अलग ठहरे हुए है। इसमें से 01 सिंहवाड़ा, 03 सतीघाट एवं 04 बिरौल प्रखण्ड क्वारंटीन केन्द्र में ठहरे हुए हैं।
जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन, दरभंगा को उपरोक्त सभी 14 नये कोरोना पोजिटिव मरीजों को डी.एम.सी.एच. के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर उनलोगों की समुचित चिकित्सा कराने का निदेश दिया है। इस प्रकार जिला में कोरोना पोजिटिव मरीजों की संख्या 16 से बढ़कर 30 हो गई है।
- पल्स पोलियो अभियान 21 तक, एक भी बच्चा छूटे नहीं – सिविल सर्जन दरभंगा
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा
उन्होंने बताया कि पहले के 16 कोरोना पोजिटिव मरीजों में से 05 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके है और पहले के बाकी 11 मरीजों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं है। सभी मरीज स्वस्थ हैं लेकिन उक्त सभी मरीजों की समुचित चिकित्सा की जा रही है।
जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि 14 नए कोरोना पोजिटिव मरीजों के सम्पर्क में आये सभी व्यक्तियों की पहचान की जा रही है। तदनुसार उनके सैंपल की जाँच कराकर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।
दिन केे 11 बजे आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएम डॉ त्यागराजन एस एम ने बताया कि डीएमसीएच में बहुत तेज़ी से कोरोना की जाँच हो रहीं हैं. प्रत्येक दिन 150 सैंपल की जाँच की जा रहीं हैं. बताया कि डीएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी लैब में दरभंगा जिला से संबंधित अबतक 1401 सैम्पल जाँच हेतु भेजा गया हैं जिसमें से 1067 सैम्पल के रिपोर्ट प्राप्त हो गया हैं.
उन्होंने बताया कि जिला में मिले कोरोना के 22 पॉज़िटिव मरीजों में से 1 को छोड़कर बाकी सभी राज्य के बाहर से यात्रा कर लौटे हैं।