Breaking News

भविष्य में उच्च व अत्याधुनिक तकनीकी के स्मार्ट मीटर ही लगेंगे

लखनऊ ब्यूरो (राज प्रताप सिंह) स्मार्ट मीटर डिस्कनेक्शन मामले की छानबीन के बीच ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने पावर कारपोरेशन के चेयरमैन को निर्देश दिया है कि भविष्य में प्रदेश में सिर्फ उच्च व अत्याधुनिक तकनीकी के ही स्मार्ट मीटर लगाए जाएं। स्मार्ट मीटर की तकनीकी से कोई छेड़छाड़ न हो इसकी मानीटरिंग की व्यवस्था की जाए। दूसरी तरफ यूपीपीसीएल ने नियामक आयोग को पत्र लिखकर जांच रिपोर्ट देने में और समय मांग लिया है। ऊर्जा मंत्री ने चेयरमैन को यह भी निर्देश दिए हैं कि एक एक्सपर्ट कमेटी गठित कर यह पता कराएं कि बहुत से स्मार्ट मीटर की आपूर्ति जो 16 अगस्त तक बाधित थी और सिस्टम के संज्ञान में नहीं है, वह मीटर किस तकनीकी के हैं। सोमवार को विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से शक्ति भवन में मुलाकात कर स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट में आ रही खामियों पर चर्चा की। पुरानी तकनीकी के मीटरों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की मांग की। उन्हें यह भी बताया कि हजारों स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं की बिजली 16 अगस्त तक बंद रही।

इसके उलट एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लि. (ईईएसएल) के निदेशक ने 12 अगस्त को ही ट्वीट कर कह दिया था कि स्मार्ट मीटर के सभी उपभोक्ताओं की बिजली चालू कर दी गई है। परिषद के प्रस्ताव पर ऊर्जा मंत्री ने पावर कारपोरेशन के चेयरमैन को लिखित निर्देश दिए कि भविष्य में प्रदेश में सिर्फ उच्च व अत्याधुनिक तकनीकी के स्मार्ट मीटर ही लगाए जाएं। उपभोक्ता परिषद ने प्रस्ताव में पूरे प्रदेश में फोर-जी तकनीकी अथवा उसके समकक्ष तकनीकी एनबीआईवोटी (नैरोबैंड इंटरनेट ऑफ थिंग्स) पर आधारित स्मार्ट मीटर लगाने का सुझाव दिया है। इस निर्देश के लागू होने पर भविष्य में टू-जी और थ्री-जी स्मार्ट मीटर प्रचलन से बाहर हो जाएंगे।एसटीएफ जांच का हवाला देकर यूपीपीसीएल ने मांगा समयदूसरी तरफ यूपीपीसीएल के निदेशक (वाणिज्य) ने नियामक आयोग के सचिव को स्मार्ट मीटर डिस्कनेक्शन मामले में पत्र लिखा है। सूत्र बताते हैं कि आयोग द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देने के लिए और समय मांगा गया है। लिखा है कि सरकार इस मामले की जांच एसटीएफ से करा रही है। एसटीएफ की जांच रिपोर्ट और विभागीय जांच आने के साथ ही आयोग में दाखिल कर दिया जाएगा। नियामक आयोग को यह अवगत कराया गया है कि स्मार्ट मीटर के सभी उपभोक्ताओं की बिजली सप्लाई चालू की जा चुकी है।

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *