लातेहार: गढ़वा में ऐसा पहली बार देखा गया है की वहाँ का एक 13 साल का लड़का जिसका नाम मनिष कुमार यादव पिता का नाम लालमुनी यादव जो कांडी प्रखण्ड के केवाड़ी मझिगाँवां के रहने वाला है उसने लातेहार अपने मौसी के घर आकर छठ महापर्व कीया क्योंकि वो लातेहार में ही बी.एस डी.ए.वी का छात्र है ये काबिले तारीफ और इस बच्चे ने साबित कर दिया की अगर मन में आस्था हो तो सब कुछ संभव है ,इस लड़के ने गढ़वा के लिए एक नया कृतिमान साबित की है और इससे साफ पता चलता है की छठ महापर्व के प्रति आस्था बड़े-बुजुर्गो के साथ साथ बच्चों में भो काफी है।।