Breaking News

बिहार :: सोनपुर मेला शुरू पहले दिन छाया अलका का जादू, पार्श्व गायिका अलका याग्निक ने भोजपुरी में पूछा हालचाल

picsart_11-13-01-24-44-320x268पटना : हाजीपुर के हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला का शनिवार को विधिवत उद्घाटन प्रदेश के पर्यटन विभाग की मंत्री अनिता देवी द्वारा करने के साथ ही मेला के पर्यटन विभाग के मुख्य मंच से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला भी शुरू हो गया। पूरे 31 दिनों तक आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सोनपुर मेला उद्घाटन के पहले दिन ही पर्यटन विभाग के मुख्य मंच से मुंबई की पार्श्व गायिका अलका याग्निक ने अपने सुरों से मेला के सांस्कृतिक कार्यक्रम का शानदार आगाज किया।

गायिका अलका याज्ञनिक के मंच पर आते ही उनके इंतजार में बैठे दर्शकों ने उनका तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया। दर्शकों का अभिवादन से अलका याज्ञनिक काफी खुश नजर आई। मुख्य पंडाल में उपस्थित दर्शकों को संबोधित करते हुए पार्श्व गायिका अलका याग्निक ने कहा कि सोनपुर मेला में आने का उनका कई वर्षों से कार्यक्रम टल रहा था।

लेकिन सोनपुर वासियों का प्यार उन्हें सोनपुर मेला में खींच ही लाया। अलका याग्निक ने दर्शकों से भोजपुरी भाषा में हाल चाल पूछते हुए कहा कि कइसन बारी रउआ लोग। सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत पार्श्व गायिका ने कुछ कुछ होता है फिल्म के गीत तुम पास आए यू मुस्कुराएं,तुमने न जाने क्या सपनें दिखाए से की। इसके बाद अलका याग्निक ने एक से बढ़कर एक फिल्मी गीत की प्रस्तुति कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। अलका याग्निक ने कार्यक्रम के दौरान स्वयं के गाए कई चर्चित गीतों को गाकर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। करीब दो घंटे से अधिक समय तक पार्श्व गायिका अलका याग्निक ने अपने सुरों के तार से लोगों को बांधे रखी।

पर्यटन विभाग के मंच से बिहार के कलाकारों ने कला संस्कृति एवं युवा विभाग के माध्यम से बिहार गौरव गान की प्रस्तुति कर बिहार के पर्व त्योहारों की अदभुत छटा बिखेरी। कलाकारों ने बिहार गौरव गान कर सांस्कृतिक कार्यक्रम को जीवंतता प्रदान करने में कोई कोर कसर बांकी नहीं रखी। बिहार गौरव गान के कलाकारों ने इस नृत्य नाटिका के माध्यम से बिहार के विभिन्न सामुदायों द्वारा मनाए जाने वाले पर्व के अलावें गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति कर मुख्य पंडाल में उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य भूमिका में हरेकृष्ण मुन्ना,माधव जी,रविकांत सिंह,राधा सिन्हा,मानसी,सारिका कृष्णा अखौरी,निशा कुमारी,कुमार ऋषि राज,अनंत मिश्रा,विजय कुमार मिश्रा सहित 50 से अधिक कलाकारों ने अपनी जीवंत भूमिका निभाई।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …