दरभंगा : बेला मोड़ स्थित दुर्गा मंदिर के समीप एक स्काॅर्पियो से बंगाल निर्मित 194 लीटर शराब बरामद हुई है.
मिली जानकारी के मुताबिक उजले रंग का बीआर 07 पीए 7062 नम्बर की स्काॅर्पियो दुर्गा मंदिर बेला मोड़ के पास काफी देर से लगी हुई थी.संदेह के आधार पर किसी ने पुलिस को सूचना दी.
सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम उक्त जगह पर पहुँची. उस उजले रंग की लावारिस खड़ी स्काॅर्पियो की तलाशी लेने पर 1 लीटर वाली राॅयल स्टेैग की 194 बोतल शराब बरामद हुई. बताया जा रहा है कि ये बरामद शराब बंगाल निर्मित है. फिलहाल गाड़ी मालिक की खोजबीन की जा रही है.भारी मात्रा में शराब बरामदगी की पुष्टि दरभंगा सदर के एएसपी दिलनवाज अहमद ने की।