Breaking News

64वीं BPSC में Vision Civil Service Centre के सफल 91 छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित, 2 मंत्री मदन सहनी और जीवेश कुमार भी रहे मौजूद

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा : विजन सिविल सर्विस सेंटर बंगाली टोला दरभंगा द्वारा 64 वीं बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले 91 छात्र-छात्राओं का अभिनंदन समारोह का आयोजन शनिवार को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के जुबली हाल में किया गया।

दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया गया। मौके पर 64 वीं बीपीएससी में सफल 91 छात्रों के अलावा संस्थान के शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।

शिक्षक श्रीनारायण दास को उत्कृष्टता सम्मान से सम्मानित किया गया। संस्थान के पूर्व छात्र प्रभात ठाकुर की स्मृति में इस वर्ष सफल एवं मेधावी छात्रों को प्रभात ठाकुर छात्र उत्कृष्टता सम्मान से सम्मानित किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि जितनी मेहनत नौकरी पाने के लिए करनी पड़ती है, उससे अधिक परिश्रम नौकरी करने में करनी पड़ती है। इसलिए जीवनपर्यंत विद्यार्थी रहनेवाला व्यक्ति ही सफलता की ऊंचाई प्राप्त कर पाता है।

आज बिहारी प्रतिभा और परिश्रम का परचम हर प्रतियोगिता परीक्षा में लहराया है। हर राज्य में बिहार के लोग अधिकारी के तौर पर कार्यरत हैं। बिहार में औद्योगिक विकास का दायरा सीमित है और अन्य संसाधनों की भी कमी इसलिए यहां के बच्चे पढ़-लिखकर देश सेवा को ही अपना ध्येय बना लेते हैं।

समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे श्रम संसाधन एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि समर्पण ,परिश्रम और उचित मार्गदर्शन से ही सफलता की इबारत लिखी जाती है।

मिथिला के विद्यार्थी सफल कैरियर निर्माण के लिए पटना, दिल्ली जैसे शहरों का रुख करते पर अब विजन सिविल सर्विस सेंटर संस्थान की बदौलत वे दरभंगा में ही तैयारी कर रहे हैं। इससे ना सिर्फ मिथिला का मान बढ़ा है बल्कि गरीब तबके के विद्यार्थी भी लाभान्वित हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आंख,कान,नाक खुली रखने वाले ही सफल अधिकारी साबित होते हैं। पद प्राप्त होते ही अधिकारी वाली ठसक में मत डूबे अन्यथा जन अपेक्षा की पूर्ति नहीं कर पाएंगे।

विजन सिविल सर्विस सेंटर के निदेशक अजय किशोर ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि 2011 में दिल्ली से आने पर मिथिला को सिविल सेवा का हब बनाने का जो सपना मैंने देखा था, वह फलीभूत होता हुआ नजर आ रहा है। 64 वीं बीपीएससी में विजन सिविल सर्विस सेंटर के छात्रों ने बिहार में इतिहास रच दिया।

समारोह का उद्घाटन करते हुए कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. शशिनाथ झा ने कहा कि व्यक्ति की सफलता तभी सार्थक साबित होती है, जब उसका लाभ समाज-देश को मिलता है। विजन जैसे संस्थान विद्यार्थी को सफल बनाने के साथ-साथ उनको नैतिकवान भी बना रही है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्वांचल विश्वविद्यालय, नेपाल के पूर्व कुलपति प्रो. घनश्याम लाल दास कर रहे थे।

Check Also

दरभंगा के आजमनगर में अंधाधुंध फायरिंग 3 जख्मी, लूट का प्रयास विफल लूटी गई बाइक बरामद

डेस्क। बाजार समिति से अपनी प्रतिष्ठान बंद कर घर लौट रहे व्यवसायी को पिस्टल दिखाकर …

मंत्री मंगल पाण्डेय ने क्षेत्रीय औषधि भंडार गृह का किया शिलान्यास

दरभंगा। बिहार सरकार के स्वास्थ्य-सह-कृषि विभाग के मंत्री मंगल पाण्डेय द्वारा दरभंगा जिला अंतर्गत दरभंगा …

पूर्व विधायक प्रभाकर चौधरी के बेटे नीतीश प्रभाकर चौधरी ने शुरू किया जनसंपर्क : अलीनगर से विधानसभा चुनावी तैयारी शुरू

दरभंगा। अलीनगर विधानसभा से भावी उम्मीदवार नीतीश प्रभाकर चौधरी ने 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव …

Trending Videos