Breaking News

ईंधन बचत एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु साइक्लोथोन का हुआ आयोजन

दरभंगा, 20 अप्रैल 2022 :- आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बुधवार को साइकिल रैली सक्षम दरभंगा साइक्लोथोन 2022 का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य, पर्यावरण एवं ईंधन को सुरक्षित करने के लिए पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ की तरफ से आयोजित इस रैली में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया।  ईंधन बचाने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता के लिए निकाली गई साइकिल रैली हेतु सभी प्रतिभागी सुबह 6:00 बजे ही आयोजन स्थल पर पहुंचे। वहाँ सबसे पहले प्रतिभागियों को व्यायाम करवाया गया, इसके बाद 8:00 बजे से साइकिल रैली का शुभारंभ किया गया, मुख्य अतिथि के तौर पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी आलोक राज ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया। यह रैली लहेरियासराय के शिक्षा विभाग के स्थापना शाखा परिसर से प्रारंभ होकर जिलाधिकारी आवास, शनि मंदिर होते हुए पुनः स्थापना शाखा पहुंचकर संपन्न हुई।


 जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि ईंधन बचत एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु जरूरी है कि लोग साइकिल चलाएं, साथ ही स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी साइकिल चलाना उपयोगी है, पिछले तीन दशक से इंधन सहित ऊर्जा के अन्य स्रोत कम हो रहे हैं, इनका सदुपयोग अत्यंत आवश्यक है ।  उन्होंने इस कार्यक्रम से प्रेरित होकर स्वयं भी सप्ताह में एक दिन साइकिल से कार्यालय जाने की इच्छा व्यक्त की। इस अवसर पर इंडियन ऑयल के जिला प्रबंधक उमेश कुमार सिंह, जिला साइकिलिंग संघ दरभंगा के अध्यक्ष नीरज खेड़िया, जिला लॉन टेनिस संघ के सचिव संजीव कुमार पंजियार, शारीरिक शिक्षक आशीष कुमार, एथलेटिक्स प्रशिक्षक हरिमोहन चौधरी, संयुक्त सचिव जिला हैंडबॉल संघ मनीष कोहली, राजा पासवान, पंकज कुमार सिंह, रवि रंजन कुमार, आलोक कुमार एवं बैडमिंटन खिलाड़ी सुमित कुमार उपस्थित थे। संघ के कोषाध्यक्ष सह राष्ट्रीय स्तर के स्क्वैश खिलाड़ी श्याम कुमार झा ने अतिथियों का स्वागत एवं रैली की अगुवाई की। धन्यवाद ज्ञापन संघ के सचिव रामाशंकर चौधरी ने किया।

Check Also

शिक्षकों का चरित्र निर्माण देश निर्माण की कुंजी: जीवेश कुमार

जाले। पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक श्री जीवेश कुमार ने कहा कि देश का निर्माण …

दरभंगा :: 151वां जिला स्थापना दिवस समारोह की तैयारी जोरों पर

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा जिला के 151वाँ स्थापना दिवस समारोह-2025 …

क्रिसमस डे पर FA7IONCART ने किया इंवेट प्रोग्राम

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा श्यामा माई मंदिर गेट के समीप सर्वे …

Trending Videos