दरभंगा, विजय भारती :- 14 मई 2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय, दरभंगा में 10ः30 पूर्वाह्न से किया गया है, जहाँ पर आपसी सुलहनामे के आधार पर सुलहनीय वादों की सुनवाई होगी और वादों का निस्तारण किया जायेगा।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दरभंगा रुद्र प्रकाश मिश्र के निर्देश पर प्राधिकार के सचिव-सह-अपर जिला सत्र न्यायाधीश जावेद आलम द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर मुकदमों की सुनवाई हेतु व्यवहार न्यायालय, दरभंगा में 08 बेंच तथा व्यवहार न्यायालय, बिरौल में 02 बेंच गठित किये गये हैं, जो निम्न प्रकार हैं :-
व्यवहार न्यायालय, दरभंगा में गठित बेंच नम्बर – 01 में संपत कुमार, ए.डी.जे – VII, दरभंगा एवं राखी कुमारी, वकील के साथ संजीव रंजन, पीठ लिपिक, मोबाईल नम्बर – 7903897963 को प्रतिनियुक्त किया गया हैं।
वहीं बेंच नम्बर – 02 में मनोज कुमार-V, सी.जे.एम., दरभंगा एवं अर्जून राम, वकील के साथ रघुनाथ झा, पीठ लिपिक, मोबाईल नम्बर – 9472801985 को, बेंच नम्बर – 03 में मो. फिरोज अकरम सब जज-VIII-सह-ए.सी.जे.एम.- VIII, दरभंगा एवं अमन कुमार झा, वकील के साथ सूर्य प्रकाश, पीठ लिपिक, मोबाईल नम्बर – 9804358817 को, बेंच नम्बर – 04 में गौतम कुमार, मुनसिफ – I, दरभंगा एवं संजू कुमारी, वकील के साथ मो. कलीमउद्दीन शमसी, पीठ लिपिक, मोबाईल नम्बर -9304253547 को, बेंच नम्बर – 05 में संदीप कुमार सिंह, न्यायिक दण्डाधिकारी (जे.एम) 1st क्लास, दरभंगा एवं दिनेश कुमार मेहता, वकील के साथ अजित कुमार झा, पीठ लिपिक, मोबाईल नम्बर – 9798903110 को तथा बेंच नम्बर – 06 में ललन कुमार रजक, न्यायिक दण्डाधिकारी (जे.एम) 1st क्लास, दरभंगा एवं दिलीप कुमार चौधरी, वकील के साथ संतोष कुमार, पीठ लिपिक, मोबाईल नम्बर – 8210425655 को, बेंच नम्बर – 07 में सुधीर कुमार पासवान, न्यायिक दण्डाधिकारी (जे.एम) 1st क्लास, दरभंगा एवं मंजू कुमारी, वकील के साथ अभय कुमार सिन्हा, पीठ लिपिक, मोबाईल नम्बर – 9835071910 को तथा बेंच नम्बर – 08 में मो. अनायत करीम, ए.डी.जे – IV , दरभंगा एवं तौसिफ अख्तर, वकील के साथ धनंजय कुमार चौधरी, पीठ लिपिक, मोबाईल नम्बर – 9835476850 को प्रतिनियुक्त किया गया हैं।
इसके साथ ही व्यवहार न्यायालय, बिरौल में गठित बेंच नम्बर – 01 में महेन्द्र प्रसाद यादव, ए.सी.जे.एम.-I, बिरौल एवं रीना कुमारी, वकील के साथ चित्रेश कुमार, पीठ लिपिक, मोबाईल नम्बर – 9304167845 को तथा बेंच नम्बर – 02 में कुमार शशि, न्यायिक दण्डाधिकारी (जे.एम) 1st क्लास-सह- सहायक मुनसिफ, बिरौल एवं उत्तम चौपाल, वकील के साथ अजय लाल देव, पीठ लिपिक, मोबाईल नम्बर – 7631262654 को प्रतिनियुक्त किया गया है।
उन्होंने कहा है कि प्रत्येक बेंच में एक पीठासीन पदाधिकारी के साथ एक पीठ लिपिक की प्रतिनियुक्ति की गई है। संबंधित पक्षकार अपने वाद से संबंधित मामलों का निपटारा हेतु प्रतिनियुक्त पीठ लिपिक के मोबाइल नंबर पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के मुकदमों की सुनवाई की जायेगी। जिनमें विभिन्न मुकदमा पूर्व एवं लंबित वाद यथा – शमनीय (कम्पाउंडेबल) आपराधिक वाद, एन. आई. एक्ट धारा 138 वाद, बैंक ऋण वसूली वाद, मोटर दुर्घटना दावा वाद, श्रम विवाद, विद्युत तथा पानी बिल संबंधी विवाद, वैवाहिक विवाद, भूमि अधिग्रहण वाद, सेवा संबंधी (वेतन, भत्ता एवं सेवानिवृत्ति लाभ), राजस्व मामले (जिला न्यायालय में लंबित) एवं अन्य दीवानी मामले यथा (किराया, सुखाधिकार, निषेधाज्ञा वाद, संविदा के विनिर्दिष्ट पालन हेतु वाद), बी.एस.एन.एल इत्यादि से संबंधित वाद का निष्पादन आपसी सुलह के आधार पर तत्काल किया जाएगा।
Check Also
शिक्षकों का चरित्र निर्माण देश निर्माण की कुंजी: जीवेश कुमार
जाले। पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक श्री जीवेश कुमार ने कहा कि देश का निर्माण …
दरभंगा :: 151वां जिला स्थापना दिवस समारोह की तैयारी जोरों पर
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा जिला के 151वाँ स्थापना दिवस समारोह-2025 …
क्रिसमस डे पर FA7IONCART ने किया इंवेट प्रोग्राम
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा श्यामा माई मंदिर गेट के समीप सर्वे …