Breaking News

01 जुलाई से 20 जुलाई 2022 के बीच खरीफ किसान चौपाल का होगा आयोजन

दरभंगा, विजय भारती :- सचिव, कृषि विभाग द्वारा राज्य के सभी जिलाधिकारी को पत्र निर्गत करते हुए कहा गया है कि 01 जुलाई से 20 जुलाई, 2022 के बीच राज्य के सभी 8405 पंचायतों में खरीफ किसान चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। पत्र में उन्होंने कहा कि राज्य में कृषि के विकास के लिए उपजाऊ मिट्टी, पर्याप्त मात्रा में भू-गर्भीय जल तथा खेती के अनुकूल जलवायु उपलब्ध है। इसलिए अधिकांश फसलों की उत्पादकता एवं उत्पादन स्तर बढ़ाने की जरूरत है, बिहार के किसानों की आमदनी भी राष्ट्रीय औसत से अधिक बढ़ाने की जरूरत है। प्रायः देखा जा रहा है अधिकतर किसान आज भी पुरानी तकनीक के माध्यम से परंपरागत विधि से खेती कर रहे हैं। इसके फलस्वरुप खेती में किसानों की शुद्ध आय कम होने के कारण खेती के प्रति उनका रुझान दिन प्रतिदिन कम होता जा रहा है।  उन्होंने कहा कि किसान चौपाल के माध्यम से कृषि विभाग द्वारा संचालित होने वाली विभिन्न योजनाओं के संबंध में किसानों को जानकारी देने की आवश्यकता है ताकि किसान इसका लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रखंड में प्रतिदिन 03 किसान चौपाल आयोजित किया जाएं, किसान चौपाल का आयोजन स्थल पंचायत कृषि कार्यालय/ पंचायत भवन में होगा, प्रत्येक किसान चौपाल 02 घंटे का होगा, प्रत्येक किसान चौपाल नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आयोजित किए जाएंगे, प्रत्येक दिन तीन नुक्कड़ नाटक अर्थात तीन किसान चौपाल आयोजित किया जाएगा, नुक्कड़ नाटक के उपरांत प्रखंड तकनीकी प्रबंधक/ सहायक तकनीकी प्रबंधक/ कृषि समन्वयक द्वारा योजना से संबंधित जानकारी दी जाएगी।

Check Also

आपके काम की खबर :: मतदाता सूचना पर्ची वितरण हेतु विशेष कैम्प 23 और 24 अप्रैल को, अपने बूथ से अपना मतदाता पर्ची अवश्य ले लें…

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन के कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 …

पृथ्वी दिवस समारोह का भव्य आयोजन

डेस्क। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के स्नातकोत्तर भूगोल विभाग में पृथ्वी दिवस समारोह का …

चमकी को धमकी :: अब थाना प्रभारी पहुंचाएंगे वांछितों तक ओआरएस घोल, बैठक में डीएम एसएसपी ने दिए कई अहम निर्देश

डेस्क। दरभंगा जिलाधिकारी राजीव रौशन ने AES/JE (चमकी बुखार) कालाजार एवं मलेरिया रोकथाम को लेकर …