Breaking News

विद्युत विभाग ने बकाया दरों से कराया बिल जमा

चकरनगर। भरेह विद्युत फीडर के अधिकारी व कर्मचारियों ने बकाया दरों पर बिल जमा करने की सक्रियता दिखाते हुए बिल जमा कराए। आपको बताते चलें कि सरकार की मंशा के अनुरूप विद्युत विभाग इन दिनों बकाया दरों पर बिल जमा करने को सक्रिय हैं। एसडीओ चकरनगर के दिशानिर्देशों के अनुसार जेई जयपाल अपनी टीम के साथ घर घर जा कर बिल जमा करा रहे हैं। जो बिल जमा नहीं कर रहे हैं उनको हिदायत भी दी जाती है।

आपको बता दें कि भरेह फीडर पर लाइन मेन मोहित सिंह सेंगर ,दिनेश कुमार व मीटर रीडर रिंकू सिंह चौहान “पापा जी” के द्वारा आज पथर्रा पंचायत में विल जमा कराए गए और उपभोगताओं को विल जमा पर्ची दी भी नियमानुसार दी गई।

जेई जयपाल ने बताया कि जो भी उपभोक्ता समय से बिल जमा नहीं करेंगे उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी। जेई अपने स्टाफ सहित क्षेत्र के तमाम उपभोक्ताओं के घर-घर जाकर यह संदेश दे रहे हैं और समझा भी रहे हैं कि उपभोक्ता समय से बिजली का बकाया बिल जमा कर दें ताकि उनके खिलाफ किसी भी प्रकार की विधिक कार्यवाही ना की जाए।

Check Also

जमीन को लेकर जालसाजी मामले में एसएसपी को सौंपा प्रार्थना पत्र

चकरनगर/ इटावा। बीते दिवस तहसील दिवस में एक प्रार्थनापत्र प्रार्थी अजीत तिवारी के साथ हुई …

छप्पर में लगी भीषण आग, कई जलकर हुई राख

चकरनगर /इटावा। विकास खण्ड चकरनगर  के एक माजरे में लगी भीषण आग जिसमे चार बकरी, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …