Breaking News

राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा 

 

घायल बाज

 

दरभंगा। डीएमसीएच नाका 6 स्थित पावरग्रिड परिसर में रविवार को एक बाज घायल अवस्था में बरामद हुआ। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग के कर्मी को सौंप दिया गया।

 

मिली जानकारी के मुताबिक जदयू नेता राजेश्वर राणा को डीएमसीएच के पावरग्रिड परिसर में बुरी तरह घायल एक बाज दिखा। बिना समय गंवाए राजेश्वर राणा ने बाज को वहां से सुरक्षित रेस्क्यू किया और वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए डॉक्टर से परामर्श लेकर प्राथमिक उपचार करवाया साथ ही वन विभाग के कर्मी को सूचना देकर बुलाया और घायल पक्षी को सौंप दिया।

 

 

वहीं वन विभाग के कर्मी तुरंत घायल बाज को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने ले गये। वन विभाग की टीम ने राजेश्वर राणा की प्रशंसा करते हुए कहा कि श्री राणा ने मानवता की मिशाल पेश की है।

 

Advertisement

 

राजेश्वर राणा ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि कभी भी घायलावस्था में पशु पक्षी मिले तो सभी कामों को छोड़कर सबसे पहले उसकी चिकित्सा करवाएं या तुरंत वन विभाग की टीम को सूचना दें ताकि वन विभाग की टीम उन्हें ले जाकर समय रहते चिकित्सा करवा सकें।

 

 

 

Check Also

बिचौलिये दलालों से सावधान ! बी के रोड लहेरियासराय के दुकानदार – अशोक नायक

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। नगर निगम व्यवसायी महासंघ ट्रस्ट के …

सीएम ममता बनर्जी दें इस्तीफा, बंगाल में बिहारी छात्रों के साथ गुंडई पर गुस्से से आग-बबूला हुए अशोक नायक

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। भाजपा जिला प्रवक्ता अशोक नायक ने कहा कि …

दरभंगा में दर्दनाक हादसा, ट्रायल के दौरान ट्रेन के इंजन से कटकर 3 महिलाओं की मौत

  डेस्क। दरभंगा जिले में इलेक्ट्रिक लाइन पर ट्रायल के दौरान ट्रेन के इंजन से …