सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। कोटा की सर्वश्रेष्ठ संस्थान करियर प्वाइंट कोटा का दरभंगा के कटहलबाड़ी में भव्य शुभारंभ किया गया है। इस संस्थान के हजारों बच्चे कोटा समेत कई राज्यों के अलग-अलग जिलों में नीट मेडिकल व आईआईटी जेईई की तैयारी कर सफलता प्राप्त कर चुके हैं।
देखें वीडियो भी…

अब मिथिलांचल के बच्चों को आईआईटी जेईई व नीट मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु कोटा जाने की जरूरत नहीं अब दरभंगा में रहकर तैयारी कर सफलता प्राप्त की जा सकती है।

दरभंगा सेंटर के निदेशक ई राजीव सिंह ने बताया कि जूनियर बच्चों को यानि वर्ग 6 से ही बेसिक मजबूत करते हुए पहले प्रयास में आईआईटी जेईई व नीट मेडिकल प्रवेश परीक्षा में परचम लहराने के लिए हमारा संस्थान करियर प्वाइंट कोटा मिथिलांचल के बच्चों को रिजल्ट दिलवाने के लिए प्रतिबद्ध है।


उन्होंने कहा कि अब दरभंगा मधुबनी से शिक्षा के लिए छात्र छात्राओं का पलायन नहीं होगा अब कोटा व पटना के शिक्षक दरभंगा में वर्ग संचालन करेंगे। गुणवत्ता पूर्ण तैयारी ही सपनों को साकार कर सकती है और लगन मेहनत से तैयारी कर हमारे मार्गदर्शन में बच्चे जलवा दिखाएंगे पहली प्रयास में ही मिलेगी सफलता।