जालंधर (राजीव धम्मि): पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष कमेटी के करनैल फिल्लोर और सोहन लाल सहोता ने अपने साथियो सहित ए.डी.सी. गुरमीत सिंह को मांगपत्र सौंपा। इस मांगपत्र द्वारा ये मांग की गई की पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष कमेटी को मुख्य मंत्री पंजाब द्वारा मीटिंग के लिए 23 जुलाई की तारीख दी गई थी, को रद्द कर दिया गया था। संघर्ष कमेटी द्वारा ये मांग की गई कि संगर्ष कमेटी को मुख्य मंत्री पंजाब के साथ फिर से एक पैनल मीटिंग करवाई जाए।
जिसमें ए. डी.सी. गुरमीत सिंह ने कहा की जल्दी ही संघर्ष कमेटी की पैनल मीटिंग मुख्य मंत्री के साथ तय करवा दी जायेगी। इस मोके पर सुशिल कुमार, बूटा राम थापर, मलकीत जस्सल, नरिंदर कुमार, पुष्पिंदर कुमार पिंकी, अदि मौजूद थे। संघर्ष कमेटी द्वारा चेतावनी भी दी गई की अगर पेंशनरो की इन मांगो को नहीं माना गया तो अगले आंदोलन का एलान जल्द ही कर दिया जायेगा।