जालंधर (राजीव धम्मि): बीते दिनों एक प्रोग्राम में विरसा सिंह वलटोरा विधयक शिरोमणि अकाली दाल की ओर से भारत रतन डॉ.बी.आर. अम्बेडकर साहिब जी के खिलाफ अपशब्द् सम्बन्ध में अम्बेडकर सेना ने इस सम्बन्ध में जालंधर के डी.सी. साहिब की मांगपत्र दिया गया था पर उसके बावजूद कोई कानूनी कारवाही नहीं की गई। आज अम्बेडकर सेना एव अन्ये संस्थाओं ने मिल कर विशाल रोष प्रदर्शन जो की अम्बेडकर भवन नकोदर रोड से अम्बेडकर चौक तक निकाला गया, ताकि सरकार विरसा सिंह वलटोरा के खिलाफ एस.सी. एक्ट के खिलाफ पर्चा दर्ज किया जाये। अम्बेडकर सेना के प्रधान बलविंदर बग्गा ने कहा दलितों पर होरहे अत्याचार के खिलाफ सख्त से सख्त कारवाही होनी चाहिए। इस मोके पर अम्बेडकर सेना के प्रधान बलविंदर बग्गा जिला (करतारपुर), अमरजीत (चेयरमैन नकोदर), कमलजीत राज(वाईस प्रधान करतारपुर), कुलविंदर बैंस, राकेश कुमार, नरेश कुमार एव अन्ये मोजूद थे।
Check Also
अभी-अभी :: 6 IPS अफसरों का Transfer-Posting, गृह विभाग द्वारा अधिसूचना जारी
डेस्क : बिहार पुलिस के छह वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का पदस्थापन एवं तबादला किया गया …