औरैया (डॉ एस बी एस चौहान) : अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने बैंकों की औचित्यपूर्ण जिले के सभी बैंकों का किया निरीक्षण जिसमे बेला, दिबियापुर,बिधूना का किया निरीक्षण ओर बताया कि बैंकों में जो भी कमी थी उसको पूरा करवाने का आदेश भी जारी किया और सीसीटीवी कैमरों पर भी सही तरीके से लगवाने को भी बैंकों में आदेश जारी किया।

जिससे कोई भी अप्रिय घटना न हो सके।और फिर बिधूना थाने में साफ सफाई पर भी कहा और मेस के खाने पर भी ध्यान देने को दिशा निर्देश जारी किए और सबसे ज्यादा उन्होंने कानून व्यवस्था पर बिधूना प्रभारी राजदेव प्रजापति को आदेश किया कि कोई भी हूटर या बिना लाइसेंस के कोई भी अपनी गाड़ी में रखता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। सबसे ज्यादा हूटर पर आदेश जारी किया है कि कोई भी अपनी गाड़ी से हूटर बजाते मिल जाये उस पर सख्त से सख्त कानून उठाया जाएगा।
- महान गणितज्ञ प्रो.जे.एल.कर्ण का 90 वर्ष की उम्र में निधन, शोक
- HMV केमिस्ट्री क्लासेज दरभंगा का जलवा बरकरार
- 113 वां बिहार दिवस :: जिला प्रशासन दरभंगा द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम, रूपरेखा तय
- Active Mode में दरभंगा मद्यनिषेध, भारी मात्रा में शराब बरामद 2 गिरफ्तार
- BJP दरभंगा पश्चिमी जिला कमिटी घोषित, यहां देखें पूरी लिस्ट…
जो भी शक के घेरे में है जिन पर अपराध जैसे सगिन जैसे अपराध दर्ज है उनपर तो खासकर निगरानी रखी जाए।स्वच्छता पर सबसे ज्यादा ध्यान देने के दिशा निर्देश दिए।जनसमस्याओं पर भी ध्यान देने को कहा।