Breaking News

बिहार :: नैक प्रत्यायन नहीं कराने वाले कॉलेजों का अनुदान बन्द होने के साथ सम्बद्धता होगी समाप्त : कुलपति 

नैक प्रत्यायन नहीं कराने वाले कॉलेजों का अनुदान बन्द होने के साथ सम्बद्धता होगी समाप्त : कुलपति

(दरभंगा-बिजय सिंहा): जिन अंगीभूत महाविद्यालयों ने अभी तक नैक प्रत्यायन नहीं कराया है उसे अनुदान से वंचित होना पड़ेगा साथ ही नैक प्रत्यायन से वंचित सम्बद्ध महाविद्यालयों की सम्बद्धता रद्द होगी । उक्त बातें आज पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो॰ सुरेन्द्र कुमार सिंह ने कही।राजभवन में दिनॉंक चौदह दिसम्बर 2018 को आयोजित कुलपतियों की बैठक के माइन्यूट्स के अनुपालन हेतु बुलाई गई पदाधिकारियों की बैठक में उनकी जिम्मेबारियों की ओर इशारा करते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये।महाविद्यालयों में कैस बुक अद्यतन, तथा बैंक रिकन्सिलेसन नहीं होने पर चिन्ता जतायी गयी तथा निर्णय लिया गया कि अंगीभूत महाविद्यालयों में महाविद्यालय निरीक्षक तथा सम्बद्ध महाविद्यालयों में इस कार्य की मोनिटरिंग विश्वविद्यालय प्रतिनिधि करेंगें ।

विश्वविद्यालय प्रतिनिधि प्रत्येक माह सम्बद्ध महाविद्यालयों का औचक निरीक्षक कर अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगें।जनवरी के प्रथम सप्ताह में ऐसे अंगीभूत , सम्बद्ध एवं बी॰एड महाविद्यालयों जिनका नैक नहीं हुआ है उनके प्रधानाचार्यों की अलग अलग बैठकें होगी तथा इकत्तीस मार्च 2019 तक जो महाविद्यालय नैक हेतु एस॰एस॰आर॰ जमा नही करेंगें उनके विरुद्ध अनुशाषनिक कार्रबाई की जायगी।एक जनवरी 2019 से नैक के नये नियमावली लागू हो जायगी इस बाबत यह भी निर्णय लिया गया कि नये सिस्टम पर एक वर्कशोप का आयोजन कियाजायगा ।

सभी महाविद्यालयों का वेब साईट अपडेट नहीं रहने पर चिंता जतायी गयी साथ ही विश्वविद्यालय के वेब साईट पर महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों तंथा पदाधिकारियों के नाम अपडेट करने का निर्देश विकास पदाधिकारी को दिया गया।बैठक में प्रतिकुलपति प्रो॰ जयगोपाल , कुलसचिव कर्नल निंशीथ कुमार राय , छात्र कल्याण अध्यक्ष प्रो॰ भोला चौरसिया , प्रोक्टर डा॰ अजीत कुमार चौधरी ,सी॰सी॰डी॰सी॰ प्रो॰ मुनेश्वर यादव , विकास पदाधिकारी डा॰ के॰ के॰ साहु , महाविद्यालय निरीक्षक डा॰ रजी अहमद विशेष आमंत्रित प्रो॰ चन्द्रभानु प्रसाद सिंह , आई क्यू ए सी समन्वयक सह नव नियुक्त छात्र कल्याण अध्यक्ष प्रो॰ रतन कुमार चौधरी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

पढ़ें यह भी खबर

हंगामे के बीच सीनेट की बैठक संपन्न, शर्तों के साथ स्वीकारा गया बजट

 

Check Also

दीक्षा क्लासेज लहेरियासराय के बच्चों ने इंटर रिजल्ट में डिस्टिंक्शन के साथ मारी बाजी

देखें वीडियो भी… दरभंगा। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का परिणाम आते ही दीक्षा क्लासेज के …

इंतजार खत्म :: BSEB 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां से अभी देखें रिजल्ट…

डेस्क। बिहार बोर्ड से 12वीं की परीक्षा देने के बाद नतीजों का इंतजार कर रहे …

ब्रह्मर्षि विकास संस्थान द्वारा निःशुल्क सामूहिक उपनयन सह प्रतिभा सम्मान महासम्मेलन एवं होली मिलन समारोह आयोजित

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। ब्रह्मर्षि विकास संस्थान के तत्वावधान में वैदिक रीति …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *