Breaking News

संपति बेंचने से नाराज बेटे ने मां बाप भाई समेत परिवार के छह लोगों को उतारा मौत के घाट

श्रीनिवास सिंह,मोनू (बंथरा,लखनऊ) :: बंथरा इलाके में गुरुवार की शाम संपत्ति बेचने से नाराज बेटे ने अपने माता पिता भाई भाभी सहित 6 लोगों को धारदार चापड़ से काटकर मौत के घाट उतार दिया। इस सनसनीखेज वारदात की सूचना पाकर मौके पर पुलिस कमिश्नर सुजीत कुमार पांडे सहित कई थानों की पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस के अधिकारियों ने घटना को लेकर ग्रामीणों से बातचीत की और पूरे मामले को जाना। वहीं हत्यारोपी बाप बेटे ने थाने जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। वहीं हत्यारे की पत्नी को पुलिस ने घर से हिरासत में ले लिया। थाना क्षेत्र के गोदौली गांव निवासी अमर सिंह 70 वर्ष के दो बेटे अजय सिंह और अरुण सिंह है। ग्रामीणों के मुताबिक अजय अपनी पत्नी और बेटा अंकित और अवनीश अलग मकान में रहते थे जबकि अमर सिंह उसकी पत्नी रामकली और उसका छोटा बेटा अरुण अपनी पत्नी रामसखी और 9 वर्षीय बेटा सौरभ व 3 वर्ष की बेटी सारिका एक साथ रहते थे। बताया गया कि करीब 3 साल पहले अमर सिंह ने बनी मोहान रोड पर मौजूद करीब 6 बिस्वा जमीन बेच दी थी। जिसका अजय और उसका परिवार विरोध कर रहा था। इसी बात को लेकर अजय का अपने पिता और भाइयों से विवाद चल रहा था। कई बार इनके बीच में जबरदस्त मारपीट भी हुई।

गुरुवार की शाम करीब 5:30 बजे अमर सिंह उसका बेटा अरुण अपने खेत में गेहूं की कटाई कर रहा था। जबकि अमर की पत्नी रामकली और उसकी छोटी बहू रामसखी 9 वर्षीय पोता सौरभ 3 वर्षीय पोती सारिका घर पर मौजूद थे। इसी बीच अजय ने अपने बेटे अंकित के साथ मिलकर घर में मौजूद अपनी मां की चापड़ मारकर हत्या कर दी। अरुण की पत्नी रामसखी अपने बच्चों को लेकर वहां से खेत की ओर भागी। उधर इस घटना की जानकारी पाकर अरुण भी भागते हुए आया। इसी बीच गांव के प्रताप सिंह की बाग में अरुण की अपनी पत्नी और बच्चों से भेंट हो गई। तभी अजय और उसका बेटा अंकित दोनों चापड़ लेकर वहां भी पहुंच गया और दोनों ने मिलकर अरुण उसकी पत्नी और दोनों बच्चों की भी हत्या कर दी। इसके बाद वह खेत पहुंचा जहां अपने पिता अमर सिंह को भी मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद पिता-पुत्र भागकर थाने पहुंचे और आत्मसमर्पण कर दिया। इस सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पुलिस कमिश्नर सुजीत कुमार पांडे एसीपी डीसीपी सहित कई थानों की पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने वारदात को लेकर ग्रामीणों से बातचीत की। पुलिस ने मौके से चापड़ बरामद करने के साथ ही उक्त सभी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Check Also

विभाग नहीं दे रहा ध्यान इसलिए नियम तोड़कर बना रहे स्पीड ब्रेकर

चकरनगर/इटावा। चकरनगर लखना रोड पर दिवाली पुल के पार यानी चौकी लड़ी लड़ी के अंतर्गत …

Lekhpals protested by tying black bands and submitted a memorandum

चकरनगर तहसील में लेखपालों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शित कर ज्ञापन सोंपा

चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की उप शाखा तहसील चकरनगर संघ के लेखपालों ने नरेंद्र …

विश्वनाथ प्रताप सिंह चौहान

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के विश्वनाथ प्रताप सिंह जिला अध्यक्ष बनाए गए

चकरनगर/इटावा। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) जी की …

Trending Videos