दरभंगा। आई0बी0पी0एस0 के माध्यम से सहायकों की भर्ती हेतु दिनांक 06.08.2016 को 08:45 बजे पूर्वाह्न से 12:45 बजे अपरा्न तक शहरी क्षेत्र स्थित 04 परीक्षा केन्द्र यथा – 01. & 01- Advanced Data Processing Centre 2nd Floor, Near prime Computer Shop Opposite Of PNB ATM, Bhatiyari Sarai, Donar Road, Darbhanga. 02. Digital Power System 1st Floor, above Prime Computer Shop, Bhatiyari Sarai, Donar Road, Darbhanga. 03. Prime Computer Mishratola, Lalbagh, Donar, Hanuman Nagar, Near Prime Computer Shop, Darbhanga. 04. Vivekananda Institute For Computer and Electronic Technology Laxmisagar, J.P. Chowk, Darbhanga पर परीक्षा आयोजित किया गया है। स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं सुचारूपूर्वक संचालन हेतु परीक्षा केन्द्र के आस-पास 500 गज की परिधि में दं0प्र0सं0 की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा जारी किया गया है।
उक्त परीक्षा केन्द्र के बाहरी चहारदीवारी के सभी दिशाओं में 500 गज की परिधि में अनुमण्डल दण्डाधिकारी सदर, दरभंगा द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 (2) की धारा 144 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निषेधाज्ञा जारी किया गया।