सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। कला,संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के तत्वाधान में जिलाधिकारी राजीव रौशन अपने कर कमलों से दीप प्रज्ज्वलित कर मकर संक्रांति महोत्सव का शुभारंभ किया । यह कार्यक्रम जिले का गौरव ऑडिटोरियम में प्रस्तुत की गई। इस अवसर अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था में राकेश रंजन, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद,सहायक आयुक्त मद्यनिषेध प्रदीप कुमार,जिला कल्याण पदाधिकारी आलोक कुमार एवं कला संस्कृति पदाधिकारी चंदन कुमार उपस्थित थे।
जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन एवं कला संस्कृति विभाग द्वारा मकर संक्रांति महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मिथिलांचल और देश के लगभग सभी राज्यों में इस अवसर पर त्यौहार का आयोजन किया जाता है। माना जाता है कि सूर्य उत्तरायण आज से होते हैं और मौसम में एक सकारात्मक बदलाव आता है। ये ऊर्जा के नए रूप का, नए स्वरूप का फिर से सही दिशा में प्रवाहित होने को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर हम उम्मीद करते हैं कि समस्त मिथिला एवं दरभंगा जिला में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह हो,बिहार एवं देश तरक्की के मार्ग पर तीव्र गति से आगे बढ़े। इस अवसर पर उन्होंने सभी जिला वासियों को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
यहाँ के लोगों में खुशहाली हो,नई पीढ़ी के बच्चे खास तौर से (छात्र/ छात्राएं,युवा)ऊर्जावान होकर सकारात्मक बदलाव के लिए अपना योगदान दे सके। समाज में उनके योगदान से राज्य एवं देश को नई दिशा मिल सके।
उन्होंने कहा कि कला संस्कृति विभाग हमेशा इस बात के लिए प्रयत्नशील रहता है कि जो हमारे कलाकार है उनके कला को निखारने का कार्य किया जाए । महोत्सव के माध्यम से उत्कृष्ट कलाकारों को प्रेरित किया जाता है और इसका सकारात्मक फल भी देखने में आया । बिहार के कलाकार अब कई क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं,चाहे वो संगीत का क्षेत्र हो,चाहे अभिनय का क्षेत्र हो या कला के किसी भी रूप की बात हो।
बिहार के कलाकार आगे जाकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पटल पर अपने देश का,राज्य का और अपने क्षेत्र का नाम आगे बढ़ा रहे हैं। हम सभी को इस पर फक्र है और नई पीढ़ी के कला को तराशना जो कला संस्कृति विभाग का ध्येय है, जिसमें काफी सफलता मिल रही है।
कला संस्कृति विभाग के द्वारा प्रत्येक जिले में एक-एक पदाधिकारी की भी नियुक्ति की गई है और यह भी एक सकारात्मक बदलाव है, हर जगह आम्रपाली केंद्र और विभिन्न प्रकार के केन्द्रों के माध्यम से कलाकारों को प्रशिक्षण देने का काम हो रहा है जिसमें सकारात्मक बदलाव आया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि सब लोगों को इस बात पर ध्यान देना है कि हम अपनी कला को सहेजे, कला के जितने रूप हैं वो कहीं न कहीं हमारी मानवता को परिष्कृत करते हैं, उसमें विविधता लाते हैं और विविधता ही सौंदर्य को प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति के अवसर पर जिले वासियों को शुभकामना देता हूं और खास तौर पर जिले के कलाकारों को, युवाओं को बधाई देता हूं कि वो हर क्षेत्र में मिथिलांचल का नाम रौशन कर रहे हैं।
इस अवसर पर जिले के उत्कृष्ट कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कई विधाओं से कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ,जो दर्शकों को काफी मनभावन लगा। सभी कलाकारों को मोमेंटम एवं मकर संक्रांति के अवसर पर विविध प्रकार के व्यंजन प्रस्तुत किए गए।