मलिहाबाद/लखनऊ (कमलेश वर्मा) : नेहरू युवा केन्द्र लखनऊ के तत्वधान में जिला युवा समन्वयक सुश्री पुष्पा सिंह एवं महिला कल्याण विभाग से वर्तिका शुक्ला के निर्देशन में खण्ड शिक्षा क्षेत्र मलिहाबाद के पन्ना बाबा जूनियर हाई स्कूल व सुरेश चंद्र द्विवेदी हायर सेकेंडरी स्कूल में लगभग 600 बच्चों को महिला एवं बाल विकास द्वारा प्रदेश की महिला एवं बालिकाओं को सुरक्षा को सुदृण करने के लिए आवश्यक कदम उठाने को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिला के 200 विद्यालय में पुलिस विभाग द्वारा नामित कार्मिक महिला कल्याण विभाग स्वयं सेवी संस्था के प्रतिनिधियों की सूची कवच मॉड्यूल के अनुसार कार्यक्रमो का आयोजन नव चयनित एनवाईवी शाश्वत शुक्ला मलिहाबाद द्वारा बच्चों को उनकी सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी दी गयी।
पढें यह भी खबर
- राजेश्वर राणा ने सीएम नीतीश के जन्मदिन पर दी बधाई, कहा – 2025 फिर से नीतीश
- दरभंगा में नवनिर्मित प्रेस क्लब का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन
- Career Point, Kota का दरभंगा में भव्य शुभारंभ, अब रूकेगा मिथिलांचल के बच्चों का पलायन
- नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ
- सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल का तीसरा Annual Sports Meet मनमोहन प्रस्तुति से बच्चों ने खूब तालियां बटोरी
डायल 100 पुलिस मित्र सहायता के लिए 1090 महिलाओ पर हो रहे उत्पीड़न के अंतर्गत मदद मांगी जा सकती,1098 में बच्चों को अपने या आस पास हो रहे अत्यचार के लिए मदद मांग सकता है,181 महिला पर किसी प्रकार का अत्याचार हो रहा हो उसके लिए मदद हो सकती है। इस कार्यक्रम के सहयोग के लिए पूर्व एनवाईसी बृजेश कुमार ब हरिशंकर द्विवेदी द्वारा किया गया।
(फेसबुक पर Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्स लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)