सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। नगर निगम व्यवसायी महासंघ ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक नायक ने दरभंगा नगर निगम आयुक्त को आवेदन देकर मांग किया कि लहेरियासराय स्थित बी.के.रोड नगर निगम बाजार भवन के दुकानदार का दुकान मरम्मती का कुल राशि ₹ 6 लाख 76 हजार को किराया में समायोजन किया जाय। नगर निगम के नाम पर कुछ बिचौलिये व दलालों द्वारा नवनिर्मित दुकान दिलाने के नाम पर लोगों को ठगने का भी काम किया जा रहा हैं।
महासंघ के अध्यक्ष अशोक नायक दुकान संख्या 4 , जेपी श्रीवास्तव उर्फ नीलांबर दुकान संख्या 5 ,6,7, एवं 8 कुल 6 दुकानदारों का दुकान मरम्मति का कुल राशि 2,70,000.00 रुपया नगर निगम के यहां बाकी हैं। कुल 14 दुकान संख्या 2,3,9,14,15,16,17,18,23,30,32,34,51,52 का दुकान मरम्मति का अग्रिम कुल राशि 4,06000.00 रुपया नगर निगम पर बाकी हैं। इस सभी राशि को नगर निगम के द्वारा दुकान किराया में समायोजन अविलंब किया जाय। दिनांक 7.7.16 को तत्कालीन नगर आयुक्त महेन्द्र कुमार और व्यवसायी महासंघ के साथ बैठक में सर्वसम्मति से लिखित निर्णय लिया गया था कि जिन दुकानों की स्थिति जर्जर होगी, उन सभी दुकानों का नगर निगम अभियंता जांच कर प्राक्कलन बनाएगी और दुकानदार अपने स्वयं के खर्च से मरम्मति कार्य करवाएंगे और प्राक्कलन के राशि को किराया में समायोजन कर दिया जाएगा।
बता दें कि दुकान मरम्मति कार्य कराने हेतु नगर आयुक्त पत्रांक नम्बर 370 दिनांक 14.2.17 एवं पत्रांक नम्बर 3058 दिनांक 7.7.18 के द्वारा पत्र निर्गत के आदेश पर दुकान मरम्मति कार्य निगम कनीय अभियंता एवं बाजार प्रभारी के देखरेख में शुरू किया गया था।