दरभंगा में भी सेरोगेसी के जरीये उठा सकेंगे संतान सुख
डॉ रूही यासमीन ने प्राप्त की पहली बार यह सफलता
दरभंगा (बिजय सिन्हा) : उत्तर बिहार के दरभंगा में पहली बार सेरोगेसी मदर के द्वारा बच्चे का जन्म देकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया है।यह डॉ रुही यासमीन के मार्गदर्शन में मिली इस सफलता के संबंध में जानकारी देते हुए डॉ रूही यास्मीन ने बताया कि मीना कुमारी नाम की एक महिला ने उनसे आकर सेरोगेसि के माध्यम से बच्चे को जन्म देने की इच्छा जाहिर की थी।
जिसे चुनौती के रूप में लेते हुए यह सफलता हासिल की है ।उन्होंने सेरोगेसी मदर बनने और उस माध्यम से बच्चे को जन्म देने के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस माध्यम से कोई भी ऐसे व्यक्ति जो बच्चा पैदा करने में किसी भी कारण से असमर्थ हो वे दूसरे महिला की कोख से अपने बच्चे को जन्म दिलवा सकती है।
डॉ रुही यासमीन कि इस सफलता के बाद वैसे असंख लोग जो औलाद के लिए तरसते हैं उन्हें औलाद विहीन नहीं रहने को लेकर एक आशा की किरण दिखने लगी है।