Breaking News

बिग बाॅस 10 :: नवीन प्रकाश जायेंगे घर से बाहर, प्रियंका और आकांक्षा पहले ही हो चुके घर से बेघर

picsart_11-11-06-59-18-320x231रियेलिटी शो ‘बिग बॉस 10’ से अब एक और प्रतिभागी बाहर होनेवाला है. रिपोर्ट्स की मानें तो बिहार के नवीन प्रकाश घर से बेघर हो सकते हैं. दरअसल नवीन को एक टास्‍क के दौरान चोट लग गई है. चोट उनके कंधे पर लगी है और उन्‍हें अस्‍पताल ले जाया गया है.

शो में सबसे पहले प्रियंका जग्‍गा बाहर हो गईं थीं, इसके बाद आकांक्षा शर्मा. पिछले हफ्ते स्‍वामी ओम को एक सीक्रेट रूम में रखा गया था और अब उन्‍हें वापस घर में इंट्री दे दी गई है. वापस आते ही उन्‍होंने घर में तहलका मचाना शुरू कर दिया गया है. वे आते ही मोनालिसा और मनु पंजाबी पर भड़कते नजर आये थे.

नवीन शुरुआती दिनों में गुमशुम से रहते थे लेकिन धीरे-धीरे उनका आक्रामक रूप सामने आने लगा था. लोकेश और उनके बीच हुए टास्‍क के दौरान उन्‍होंने अपने अड़ियल रवैये से घरवालों को हैरान कर दिया था. हालांकि उन्‍होंने बाद में कहा था कि उन्‍हें किसी से दुश्‍मनी नहीं है बस टास्‍क जीतने के लिए उन्‍होंने ये सबकुछ किया.

कई बार वे टास्‍क के दौरान घरवालों पर उग्र होते नजर आये थे. इसीलिए दूसरे ही हफ्ते में ही उन्‍हें खलनायक का टैग मिल गया था. वीकेंड के वार के दौरान सलमान भी नवीन की आलोचना किये थे.

Check Also

दरभंगा में फर्जी ADM बन धौंस जमाने के मामले में 04 गिरफ्तार

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या करीब 07 बजे …

पटना में दरभंगा डीएम एसएसपी सिविल सर्जन हुए सम्मानित, एम्स शिलान्यास में किए उत्कृष्ट कार्य

  दरभंगा। जिले में एम्स के शिलान्यास में जिलाधिकारी राजीव रौशन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक …

दरभंगा जिलाधिकारी ने मकर संक्रांति महोत्सव का किया शुभारंभ, कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। कला,संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के तत्वाधान …

Trending Videos