लखीसराय : बिहार में एक कलयुगी मां द्वारा ममता को शर्मसार करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मां ने तीन माह की दूधमुंही बच्ची को रेललाइन के किनारे झाड़ियों में फेंक दिया और गायब हो गयी. मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की देर शाम किऊल स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन के बाहर इस बच्ची को बरामद किया गया. बच्ची काे फिलहाल चाइल्ड लाइन को सौंप कर सदर अस्पताल के एसएनसीयू में रखा गया है.