Breaking News

बिहार : चोर समझकर ग्रामीणों ने की युवक की जमकर पिटाई ।

img-20161219-wa0008लखीसराय : चानन थाना क्षेत्र के बिछवे गांव में रविवार की रात एक युवक को ग्रामीणों ने जमकर पिटा बताते चलें कि बिछवे गांव में कुछ दिन पहले रवींद्र महतो और अनूप ठाकुर की गाय चोरों ने गांव से ही रात को चुरा लिया जिसके कारण गांव के लोग चौकन्ना हो गये उसके बाद रविवार की शाम एक युवक को गांव के घरों में ताक-झांक करते महिलाओं ने देखा उसके बाद उस युवक को जब बुलाया तब वह किउल की आेर भागा लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और पूछने पर बार-बार बात बदलने लगा तभी ग्रामीणों को उस पर शक हो गया.ग्रामीणों ने इसकी सूचना गांव के ही चौकीदार रमाकांत पासवान को दे दी उसके बाद उस युवक से पूछे जाने पर वह अपना नाम जोगी यादव पिता खोसी यादव और वह अपने आप को लखीसराय के कवैया का रहने वाला बताया उसने बताया कि बिछवे में वह जड़ी बूटी की तलाश करने के लिए पहाड़ियों पर आया था लेकिन शाम के वक्त गांव में आना घरों में ताक-झांक करना जहां से गाय चोरी हुई उसी इलाके में घुरना फिरना ग्रामीणों की शक का वजह था.  और उसकी जमकर पिटाई हो गई

Check Also

अभी-अभी :: 6 IPS अफसरों का Transfer-Posting, गृह विभाग द्वारा अधिसूचना जारी

डेस्क : बिहार पुलिस के छह वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का पदस्थापन एवं तबादला किया गया …