Breaking News

जीवनी :: आरबीआई के 25 वें गवर्नर बने शक्तिकांत दास का जीवन परिचय

डेस्क : शक्तिकांत दास को भारत सरकार ने रिजर्व बैंक का नया गवर्नर नियुक्त किया है और अब ये अपनी सेवाएं इस पोस्ट पर देने जा रहे हैं. शक्तिकांत दास 1 980 बैच भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी रहे चुके हैं जिन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं और अब भारत सरकार ने दास को नई जिम्मेदारी सौंप दी है. 

शक्तिकांत दास का जन्म, शिक्षा, करियर (Shaktikanta Das Biography)-

63 वर्षीय शक्तिकांत दास का जन्म 26 फरवरी सन् 1955 में भारत के उड़ीसा राज्य में हुआ था और इन्होंने बीए में डिग्री हासिल करने के बाद इतिहास विषय में स्नातकोत्तर यानी एमए की डिग्री हासिल की थी.
अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद शक्तिकांत दास ने आईएएस अधिकारी बनने की तैयारी शुरू कर दी थी और ये तमिलनाडु कैडर के 1 980 बैच के आईएएस अधिकारी रहे चुके हैं. इन्होंने बतौर आईएएस अधिकारी रहते हुए कई पदों पर कार्य कर रखा है और ये भारत के आर्थिक मामलों के सचिव, भारत के राजस्व सचिव, फर्टिलाइजर सेक्रेटरी ऑफ इंडिया रहें चुके हैं.
ऊपर बताए गए पदों के अलावा ये भारत के पंद्रहवें वित्त आयोग और भारत के शेरपा जी 20 (India’s Sherpa to G) के सदस्य भी रहें हैं.पूर्व आईएएस अधिकारी रहे शक्तिकांत दास अब अपनी सेवाएं बतौर रिजर्व बैंक के गवर्नर तौर पर देने जा रहे हैं और ये अब रिजर्व बैंक के 25 वें गवर्नर बन गए हैं. इनसे पहले ये पद उर्जित पटेल के पास था और उन्होंने अपने पद को अपने समय सीमा से पहले ही छोड़ दिया था. जिसके बाद हाल ही में कांत को इस पद के लिए चुना गया है. आपको बता दें कि नोटबंदी के दौरान शक्तिकांत दास की काफी अहम भूमिका रही थी. रिजर्व बैंक के गवर्नर चुने जाने के बाद दास इस पद पर तीन सालों तक अपनी सेवाएं देंगे और इस दौरान रिजर्व बैंक से जुड़े अहम कार्य करेंगे.

शक्तिकांत दास का परिचय (Shaktikanta Das Biography In Hindi)

  • पूरा नाम (Full Name) शक्तिकांत दास
  • जन्म तिथि (Birth Date) 26 फरवरी, 1955
  • जन्म स्थान (Birth Place) उड़ीसा, भारत
  • उम्र (Age) आयु 63
  • पेशा (Professions) पूर्व आईएएस के अधिकारी, रिजर्व बैंक के गवर्नर
  • राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
  • धर्म (Religion) हिंदू
  • शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) इतिहास विषय में स्नातकोत्तर

शक्तिकांत दास द्वारा दी गई सेवाएं –

संभाल गए पदों के नाम कब से कब तक संभाले हैं ये पद
भारत के आर्थिक मामलों के सचिव 31 अगस्त 2015 – 28 मई 2017
भारत के राजस्व सचिव 16 जून 2014 – 31 अगस्त 2015
फर्टिलाइजर सेक्रेटरी ऑफ इंडिया 30 दिसंबर 2013 – 15 जून 2014
भारत के पंद्रहवीं वित्त आयोग के सदस्य 27 नवंबर 2017
शेरपा जी 20 के सदस्य –
रिजर्व बैंक के गवर्नर 10 दिसंबर 2018 –

Check Also

तेजाब पिलाकर युवक की हत्या, पेट फटकर आंत बाहर शव मिलने से सनसनी

डेस्क। दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र में हरिहरपुर से कनौर जानेवाली सड़क पर मो …

700 करोड़ का शराब घोटाला, उत्पाद विभाग का पूर्व सचिव बिहार से गिरफ्तार

  डेस्क। छत्तीसगढ़ पुलिस और बिहार पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात …

अब बिहार के 70 हजार सरकारी स्कूलों के बदलेंगे नाम, शिक्षा विभाग की बड़ी तैयारी

  डेस्क। बिहार में शिक्षा विभाग ने 70 हजार सरकारी स्कूलों का नाम बदलने की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *