Breaking News

भाजपा नेता संजय पासवान के बयान से पूरा दलित समाज आहत – प्रदीप कुमार पासवान दरभंगा

 

 

दरभंगा। युवा लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार पासवान ने भाजपा नेता संजय पासवान के बयान का खंडन करते हुए कहा कि जिस तरह से भाजपा के पूर्व एमएलसी संजय पासवान दलित एकता विरोधी और सुप्रीम कोर्ट के समर्थन में बयान दिए हैं। उससे बिहार का दलित समाज को आहत पहुंचाने का काम किए हैं। जो की निंदनीय है उनको यह बात समझने की जरूरत है कि अगर दलित समाज को दो भागों में वर्गीकरण करने की बात कर रहे हैं।

 

 

पूर्व एमएलसी सह भाजपा नेता संजय पासवान अपने राजनीतिक इतिहास में दलित समाज का उत्थान व विकास के प्रति किसी तरह का योगदान नहीं है। बिहार के विकास में एक छोटा सा सहयोग भी बता दे अपने राजनीतिक इतिहास में। उनका जन्मस्थान दरभंगा वार्ड 45 नवटोलिया बलभद्रपुर में है पूर्व एमएलसी भाजपा नेता संजय पासवान अपने घर के पास एक नाला तक का भी निर्माण नही करा सके अपने स्तर से। पूरा वार्ड 45 बरसात के समय जलमग्न बना रहता है। अपने छोटा भाई अजय पासवान को वार्ड पार्षद तक नहीं बना पाते हैं। दलित एकता और संविधान से मिले दलित अधिकारों के विरोध में बोलते हैं। पूर्व एमएलसी (भाजपा) संजय पासवान के बयानों से बिहार का दलित मर्माहत है।

 

प्रदीप कुमार पासवान लोजपा(रा)
Advertisement

 

लोजपा युवा जिला अध्यक्ष प्रदीप पासवान ने कहा कि उनकी घोर निंदा करता हूं और आलोचना करता हूं। 2 अप्रैल SC/ST एक्ट को संशोधन के लिए जो आंदोलन हुआ था भारत बंद जो सफल रहा था। उस आंदोलन में पूर्व भाजपा एमएलसी संजय पासवान का किसी प्रकार का योगदान नहीं था। पूर्व एमएलसी बीजेपी संजय पासवान दलित समाज के लिए अभी तक कुछ किए नहीं हैं न दलित समाज के  उत्थान में किसी तरह का योगदान दिए हैं। दलित एकता दलित के संवैधानिक अधिकार के विरोध में बोलना बंद करें पूर्व एमएलसी भाजपा संजय पासवान।

 

Check Also

Pragati Yatra :: दरभंगा को सीएम नीतीश ने दी बड़ी सौगात

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को अपनी प्रगति …

अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply

दरभंगा। विंग कमांडर अरविंद सिंह रावत (कमान अधिकारी) द्वारा पत्र के माध्यम से बताया गया …

दरभंगा में सीएम नीतीश के ‘‘प्रगति यात्रा’’ को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ डीएम की समीक्षा बैठक 

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री नीतीश …

Trending Videos