दरभंगा : नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि मंडल अध्यक्ष अपने-अपने बूथों पर मतदाता सूची का अध्ययन कर छूटे हुए नामों को दर्ज करावें। वहीं फर्जी नामों को हटवाने का कार्य करें। विधायक श्री सरावगी स्थानीय परिसदन में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं, मंडल अध्यक्ष व प्रभारी की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
- अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply
- दरभंगा में सीएम नीतीश के ‘‘प्रगति यात्रा’’ को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ डीएम की समीक्षा बैठक
- जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 18 को, दरभंगा में बनाये गये 8 परीक्षा केंद्र
- बधाई :: चित्रांश अमरेंद्र कर्ण इंडिया हॉस्पिटैलिटी एक्सीलेंस अवार्ड्स 2024 में ‘जनरल मैनेजर ऑफ द ईयर’ से सम्मानित
- बवाल :: सैदनगर में पुलिस टीम पर हमला, पुलिस ने की हवाई फायरिंगप
इस मौके पर पूर्व विधान पार्षद मिश्रीलाल यादव ने कहा कि सीएए के समर्थन में बूथ स्तर तक टोली बनाकर कार्यकर्ता दलित बस्ती में जायें। जहां विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं द्वारा दिग्भ्रमित करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस और वामपंथी वोट की खातिर मुसलमानों में भ्रम फैलाकर आतंक फैला रहें हैं।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी ने कहा कि अभी तक 12 मंडल अध्यक्षों ने मंडल कार्य समिति का गठन किया है। उन्होंने अन्य मंडल अध्यक्षों को निर्देश दिया कि दो दिनों के अंदर कार्य समिति का गठन कर सूचित करें।
बैठक में हरि सहनी, शिवजी प्रसाद यादव, सुजित मल्लिक, अशोक नायक, ज्योति कृष्ण झा लवली, संजीव साह, मुकुन्द चौधरी, राजेश रंजन, धर्मशिला गुप्ता, संजय कुमार महतो, संजीव गुप्ता, ब्रह्मानंद यादव, रजनीश झा, मणिकांत झा, राहुल झा, अविनाश कुमार, अमित झा, विनय दास, तनवीर हसन, लक्ष्मण झुनझुनवाला, अजय पासवान, राजेश रंजन आदि मौजूद थे।