Breaking News

जनगणना 2021 :: समाहरणालय सभागार में चार्ज रजिस्टर तैयार करने हेतु अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

दरभंगा : जनगणना 2021 के तहत पर्यवेक्षकों के माध्यम से मकान सूचीकरण ब्लॉक की सीमाओं का मोबाइल ऐप के द्वारा अंकित करने के कार्य की जानकारी प्रदान करने हेतु मंगलवार को जिलास्तरीय चार्ज अधिकारी एवं सहायक चार्ज अधिकारी को समाहरणालय सभाकक्ष में प्रशिक्षण दिया गया.

बीते सोमवार से प्रारम्भ हुए जनगणना 2020-21 के विभिन्न विषयों के प्रशिक्षण के क्रम में मंगलवार को चार्ज रजिस्टर का निर्माण, मकान सूचीकरण ब्लॉक का निर्माण, एच.एल.ओ., सी.एम.एम.एस. पोर्टल आदि विषयों का प्रशिक्षण हुआ.दो दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का संचालन सहायक निदेशक जनगणना कार्य/ नागरिक निबंधन, बिहार प्रमोद कुमार सिन्हा, नोडल पदाधिकारी मधुबनी राजेश कुमार सिन्हा, अपर जिला जनगणना पदाधिकारी-सह- जिला सांख्यिकी पदाधिकारी शंभू प्रसाद यादव, सहायक योजना पदाधिकारी सुजाता कुमारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता बेनीपुर चंदन कुमार, जिला सूचना विज्ञानं पदाधिकारी राजीव झा, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बेनीपुर राजेश कुमार झा एवं अन्य मास्टर ट्रेनरों द्वारा दिया गया।

जिला अपर जनगणना पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि आने वाले समय में फील्ड ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसके उपरांत वे सभी चार्जों में जाकर प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे। CMMS पोर्टल के माध्यम से सभी प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों को पहले नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा तदंतर उन्हें संबंधित ग्रामों में अलग अलग प्रगणक खंडों का आवंटन किया जाएगा।

प्रशिक्षण शिविर में डीडीसी कारी महतो, डीपीआरओ सुशील कुमार शर्मा, सभी चार्ज/ सहायक पदाधिकारी आदि भाग लिये.

Check Also

शिक्षकों का चरित्र निर्माण देश निर्माण की कुंजी: जीवेश कुमार

जाले। पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक श्री जीवेश कुमार ने कहा कि देश का निर्माण …

दरभंगा :: 151वां जिला स्थापना दिवस समारोह की तैयारी जोरों पर

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा जिला के 151वाँ स्थापना दिवस समारोह-2025 …

क्रिसमस डे पर FA7IONCART ने किया इंवेट प्रोग्राम

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा श्यामा माई मंदिर गेट के समीप सर्वे …

Trending Videos