Breaking News

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ इकाई चकरनगर की आकस्मिक बैठक संपन्न हुई

चकरनगर(इटावा) / ज्योति राव राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ चकरनगर के ब्लॉक अध्यक्ष पद से निष्काषित किये गए।

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लॉक इकाई चकरनगर की आकस्मिक बैठक सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए बी०आर०सी० चकरनगर पर सम्पन्न हुई। जिसमें प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष प्रताप सिंह वर्मा व ब्लॉक मंत्री अवनीश दीक्षित ने प्राथमिक शिक्षक संघ से त्यागपत्र देकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की सदस्यता ग्रहण की। बैठक में परिवेक्षक के रूप में उपस्थित महासंघ के जिलामंत्री रवि तिवारी ने दोनों पदाधिकारियों को महासंघ की विधिवत सदस्यता ग्रहण कराई। वहीं बैठक में महासंघ के चकरनगर ब्लॉक अध्यक्ष ज्योति राव को संगठन विरोधी कार्य करने, संगठन के प्रति निष्क्रियता, संगठन की सदस्यता सम्बन्धी कोई धनराशि जमा न करने सहित संगठन को कमजोर करने के कार्य किये जाने को लेकर उन्हें ब्लॉक अध्यक्ष के पद से निष्काषित किया गया।

उनके स्थान पर प्रदीप कुमार राजावत को ब्लॉक अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। निर्णय की जानकारी देते हुए परिवेक्षक रवि तिवारी ने बताया कि ज्योति राव को हटाये जाने के प्रस्ताव के संबंध में जिलाअध्यक्ष जितेन्द्र त्रिपाठी को तत्काल अवगत कराया गया था जिलाधक्ष ने बताया कि ज्योति राव संगठन की रीतिनीति के अनुसार कार्य नहीं कर रहे थे अतः जिला कार्य समिति ने ज्योति राव को पद से हटाये जाने पर अपनी मुहर लगा दी है। बैठक में ब्लॉक मंत्री कुलदीप पाल, विमल शुक्ला, विकास दुबे, चक्रवीर, राघवेंद्र प्रताप, डा० आदित्य पांडेय, सौरभ श्रीवास्तव, विमल, बीना शर्मा, मनीष देव, अखिलेश सिंह, प्रशांत पाठक, विनय बाजपेयी आदि उपस्थित रहे बैठक का संचालन ब्रह्म कुमार मिश्र ने किया। सभी का आभार ब्लॉक मंत्री कुलदीप पाल ने प्रकट किया।

(Dr.S.B.S Chauhan की रिपोर्ट चकरनगर (इटावा))

Check Also

विभाग नहीं दे रहा ध्यान इसलिए नियम तोड़कर बना रहे स्पीड ब्रेकर

चकरनगर/इटावा। चकरनगर लखना रोड पर दिवाली पुल के पार यानी चौकी लड़ी लड़ी के अंतर्गत …

Lekhpals protested by tying black bands and submitted a memorandum

चकरनगर तहसील में लेखपालों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शित कर ज्ञापन सोंपा

चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की उप शाखा तहसील चकरनगर संघ के लेखपालों ने नरेंद्र …

विश्वनाथ प्रताप सिंह चौहान

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के विश्वनाथ प्रताप सिंह जिला अध्यक्ष बनाए गए

चकरनगर/इटावा। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) जी की …

Trending Videos