Breaking News

मदरसा के भूमि पर अवैध कब्जा करने का आरोप !

47_bigप्रतापपुर (रांची ब्यूरो) : प्रतापपुर प्रखंड के नवरत्नपुर में मदरसा के भूमि पर जबरन कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में मदरसा के मोतवली सदर हाजी मोहम्मद मुस्लिम व अन्य ने प्रतापपुर थाना प्रभारी को लिखित आवेदन दिया है। जिसकी प्रतिलिपि हुमाजांग पंचायत की मुखिया को भी दी गई है। आवेदन में उल्लेख किया गया है कि ग्राम नवरत्नपुर के निवासी अशरफ खान, अफजल खान, अकबर खान तीनों पिता कमाल अहमद खान ने मदरसा शाखा मख्दूम अशरफ मिशन नवरत्नपुर के नाम से खाता 18, प्लाट 95/247, रकबा 0.95 डिस्मिल मधे 0.40 डिस्मिल जमीन बख्शिश नामा दिया है। जिसकी रजिस्ट्री दिनांक 15 फरवरी 2006 को हुई थी।

आवेदन में स्पष्ट लिखा गया है कि ग्राम नवरत्नपुर थाना प्रतापपुर, जिला चतरा के निवासी चूरामन यादव वगैरह ने सोमवार 25 जुलाई 2016 को उक्त जमीन की जबरन जोताई कर दी है। जबकि जमीन की मापी मंगलवार को ही होनी थी। उल्लेखनीय है कि ग्राम बोधना विशनपुर में मख्दूम अशरफ मिशन के सरपरस्त पीरे तरीकत सैयद अल्हाज डा. जलालुद्दीन अशरफ की सरपरस्ती में मदरसा अशरफिया जामे कौसर संचालित है, जो पंजीकृत भी है। आवेदकों ने मदरसा की जमीन को अवैध कब्जा से मुक्त कराने की मांग की है।

Check Also

एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जिला स्थापना दिवस समारोह का सफल आयोजन को …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव द्वारा दरभंगा में प्रेस वार्ता कर महिलाओं …

2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू

डेस्क‌। बिहार में 2025 में होने वाली जनगणना की तैयारी शुरू हो गई है। अभी …

Trending Videos