Breaking News

केमिस्ट एसोसिएशन का हुआ गठन, शिवेंद्र बने अध्यक्ष

चकरनगर, 8 सितंबर। इटावा केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा संगठन के विस्तार संबंधित बैठक आहूत हुई जिसमें लखना-बकेवर केमिस्ट एसोसिएशन का गठन हुआ। शिवेंद्र सिसोदिया (सिसोदिया मेडिकल स्टोर लखना) को अध्यक्ष ,सौरभ उपाध्याय (कंचन मेडिकल स्टोर बकेवर), अभिषेक गुप्ता (कुमार मेडिकल स्टोर लखना) को उपाध्यक्ष, मनिन्द्र त्रिपाठी (न्यू त्रिपाठी मेडिकल बकेवर) को सचिव, मंजेश कुमार (सूर्या मेडिकल बकेवर), आशीष कुशवाहा (अंजली मेडिकल लखना) को सहसचिव, लकी जौहरी (जौहरी मेडिकल लखना) को कोषाध्यक्ष एवं जगदीप सिंह भदौरिया (भदौरिया मेडिकल लखना), सन्तोष वर्मा (विकास मेडिकल लखना), शमी(जनता मेडिकल बकेवर), शमशुद्दीन (अंजुम मेडिकल लखना), विक्रम सिंह को संरक्षक सदस्य सर्वसम्मति से चुना गया कार्यक्रम की अध्यक्षता इटावा केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव तिवारी (गिर्राज मेडिकल) ने एवं संचालन जिला महासचिव नरेंद्र सिंह भदौरिया (ड्रग डीलर ) ने किया, साथ में जिला सचिव विपिन शर्मा(माँ वैष्णो फार्मा), सचिव अजय तिवारी (तिवारी मेडिकल), विमलेश तिवारी(विमल मेडिको), मुन्नू राठौड़, आशीष चौहान एवम लखना बकेवर के केमिस्ट उपस्थित रहे।

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

Trending Videos