डेस्क : दरभंगा सिटी एसपी योगेन्द्र कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पंकज लालदेव पिता उमाशंकर बलदेव उर्फ हुकुमदेव लालदेव ग्राम ब्युनि थाना बहादुरपुर पतोर ओ पी0 जिला दरभंगा को आर्म्स एवं कारतुस के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में अभियुक्त के खिलाफ धारा -25(1-बी)ए /26/35 आर्स एक्ट के तहत बहादुरपुर (पतोर ओपी) थाना कांड सं -75/20 दर्ज किया गया है।
- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजेंद्र कर्ण मनोनीत
- एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक
- जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला
- 2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू
- अपने घरों तक रास्ता से वंचित परिवारों से मिले जेडीयू नेता राजेश्वर राणा, भगता बांध पर सड़क निर्माण का दिए आश्वासन
पतोर ओ पी० थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली की पंकज लालदेव पिता उमाशंकर बलदेव उर्फ हुकुमदेव लालदेव ग्राम बिउनी थाना बहादुरपुर पतौर ओ0पी0 जिला दरभंगा देशी
पिस्तौल लेकर घर के आस पास घुमता है तथा देशी पिस्तौल को अपने भुषा घर मे छुपा कर रखा है।
उक्त सूचना के आधार पर थाना के पदाधिकारी/सशस्त्र बल के जवान के साथ पंकज लालदेव पिता उमाशंकर
बलदेव उर्फ हुकुमदेव लालदेव ग्राम ब्युनि थाना बहादुरपुर (पतौर ओ पी0) जिला दरभंगा के घर पहुंचे तो अभियुक्त पुलिस बल को देखकर भागने लगा तो पुलिस बल द्वारा शक के आधार पर उसे खदेड़ कर पकड़े तथा उसे नाम पता पुछने पर अपना नाम पंकज लालदेव पिता उमाशंकर लालदेव उर्फ हुकुमदेव लालदेव ग्राम बिउनी थाना बहादुरपुर (पतौर ओ०पी०) जिला दरभंगा बताया तथा भागने के कारण पुछने पर उसके द्वारा कुछ नहीं बताया गया तत्पश्चात पकड़ाये पंकज लालदेव को साथ लेकर उसके भुषाधर पर पहुचा तो भुषाघर में ताला बंद पाया।
बरामद-
01.देशी पिस्तौल-01
02.जिन्दा कारतुस-01(7.62mm)
03.मिस फायर कारतुस-01(7mm)
04.मिस फायर कारतुस-01(8mm)
05.मोबाईल फोन सीम के साथ-01
अभियुक्त से चाभी मांगने पर उक्त अभियुक्त द्वारा बताया गया कि चाभी माँ के पास है तत्पश्चात जंजीर को तोड़कर भुषाधर में प्रवेश कर विधिवत तालाशी लिया गया तो पेपर में लपेट कर एक देशी पिस्तौल राया तीन कारतुस बरामद किया गया है। जिस संबंध में कोई कागजात प्रस्तुत नही किया गया है। तत्पश्चात बरामद देशी पिस्तौल एव कारतुस तथा पास से बरामद एक मोबाईल फोन सीम के साथ जप्त करते हुए अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त के पास से बरामद देशी पिस्तौल एंव कारतुस के बारे मे पता किया जा रहा है। साथ ही गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास के बारे में पता किया जा रहा है