Breaking News

सामुदायिक पुलिसिंग टूर्नामेंट का आयोजन !

केरेडारी (रांची ब्यूरो) :: जिला पुलिस प्रसासन और स्थानीय थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास के सौजन्य से जो सामुदायिक पुलिसिंग टूर्नामेंट का आयोजन जिस उद्देश्य से किया गया, आज वो फ़ाइनल मैच के दौरान पूरी तरह चरितार्थ हुआ और इस आयोजन ने पुलिस और पब्लिक के बिच दुरी को काफी हद तक कम कर दिया और लोगों के मन में प्रसासन के प्रति आत्मविस्वास कायम हुआ। दर्शकों के भारी भीड़ ने प्रसासन के भी हौसले बुलन्द कर दिए और इनका अथक प्रयास सफल हुआ। अपने सम्बोधन में थाना प्रभारी ने कहा की हम लोग भी आप ही के जैसे इंसान हैं, अंतर सिर्फ वर्दी का है। आप खुल कर अपनी समस्या मेरे सामने रखें, मैं हर संभव आपकी सहायता करूँगा। मैं यहाँ आपकी सेवा के लिए ही आया हूँ और सदैव तत्पर रहूँगा।

पुलिस और पब्लिक के बिच बेहतर सम्बन्ध को मजबूत करने के उद्देश्य से सामुदायिक पुलिसिंग फुटबॉल टूर्नामेंट का फ़ाइनल मैच स्थानीय कृषि फॉर्म मैदान में चट्टी बरियातू पगार और बरियातू पंचायत की टीमो के बिच खेला गया। जिसमे बरियातू पंचायत की टीम ने चट्टी बरियातू की टीम को 3-0 से पराजित कर ख़िताब पर कब्ज़ा जमाया। विजेता टीम को खस्सी और शील्ड प्रदान किया गया तथा उपविजेता टीम को भी खस्सी और मेडल दे कर सम्मानित किया गया। मैच से पूर्व डीएसपी  प्रदीप पाल कच्छप, बड़कागांव के इंस्पेक्टर अखिलेश सिंह, बड़कागांव थाना प्रभारी अकील अहमद सहित सभी पंचायतो के जनप्रतिनिधियों ने खिलाड़ियों से हाथ मिला कर परिचय लिया और दोनों टीमो के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। फिर सुरु हुआ ख़िताब पाने का जंग,जिसमे बरियातू की टीम ने चट्टी बरियातू की टीम को 3-0 से पराजित किया,कार्यक्रम में जिला परिसद अधक्ष्य श्रीमति सुसीला देवी, केरेडारी जिला परिसद सदस्य श्रीमति अनीता सिंह, केरेडारी प्रमुख श्रीमति नीतू कुमारी, उप प्रमुख रामस्वरूप ओझा, सांसद प्रतिनिधि बालेश्वर कुमार, विधायक प्रतिनिध रविन्द्र गुप्ता, बेल्तु मुखिया श्रीमति जितनी देवी, सलगा मुखिया श्रीमति पार्वती देवी, केरेडारी मुखिया तापेश्वर साव, बरियातू मुखिया रामेश्वर साव, पेटो मुखिया राज किशोर यादव, पाण्डु मुखिया राकेश रंजन दुबे, पंकज साहा, बालेश्वर चौधरी, नारायण साव, अमित प्रशाद गुप्ता, प्रसासन की ओर से थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास, सनातन मुर्मू, चन्द्रमणि सिंह, मनोकामना जी, बासुदेव भुइयां, युगेश्वर राम, कृष्णा कुमार पासवान कमलेश पासवान, मो शरीफ, बंसी राम, राधा पासवान, सहित दर्जनों पुलिसकर्मी मौजूद थे। अपने सम्बोधन में सभी ने एक स्वर में प्रसासन के द्वारा किये गए पहल की सराहना की और कहा की ऐसे कार्यक्रम से आम जनता के बिच अच्छा सन्देश जाता है। खिलाड़ियों से कहा की हार और जित तो एक ही सिक्के के दो पहलु हैं, खेल में कोई हरता है तो कोई जितता है। मैच रेफरी की भूमिका हवलदार इंद्रजीत प्रशाद, कार्यक्रम का संचालन रविन्द्र गुप्ता और धन्यवाद ज्ञापन थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने किया।

Check Also

एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जिला स्थापना दिवस समारोह का सफल आयोजन को …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव द्वारा दरभंगा में प्रेस वार्ता कर महिलाओं …

2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू

डेस्क‌। बिहार में 2025 में होने वाली जनगणना की तैयारी शुरू हो गई है। अभी …

Trending Videos