Breaking News

बधाई :: सीबीएसई 12वीं में महात्मा गाँधी शिक्षण संस्थान के 183 छात्र-छात्राओं ने पायी सफलता

दरभंगा (विजय सिन्हा) : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE दिल्ली का 12 वीं कक्षा का बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इसमें विद्यालय के 241 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें 183 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। विद्यालय के निदेशक हीरा कुमार झा ने इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इसका श्रेय प्राचार्य डॉ प्रभा मल्लिक के कुशल नेतृत्व में सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का अथक प्रयास और अभिभावकों को सतत् सहयोग को जाता है।विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी हमारे कई विद्यार्थियों ने JEE(Mains & Advance), NEET, NDA और अन्य परीक्षाओं में सफलता हासिल की है।

सफल छात्र-छात्राओं व शिक्षकों के साथ प्राचार्या डॉ प्रभा मल्लिक

12 वीं कक्षा में विद्यालय के प्रथम 10 सर्वोच्च अंक हासिल करने वाले परीक्षार्थियों की सूची इस प्रकार हैं—-
1- अंजलि सिंह- 7611151- 466- 93.2%, 2 अभिषेक कुमार मिश्र 7610958- 46.4- 928%,अर्पिता राज- 7611147- 464- 92.8%,3- सूरज कुमार चौधरी- 761111- 446- 89.2%, 4- गणेश कुमार-7611035- 444- 88.8%, 5- श्रीधर कुमार झा- 7611070- 443- 88.6%, 6- आदर्श कुमार- 7611064- 438- 87.6%, कुमार अनुज-7611125- 438- 87.6%, शिदरातुल मुन्तहा-* 7611159- 438- 87.6%, 7- प्रिया कुमारी-* 7611012- 436- 87.2%, 8- मनोरंजन पाठक- 7611199- 431- 86.2%, 9- हेमन्त राज-* 7610976- 430- 86%, 10- ज्योत्सना साह-* 7611176- 429- 85.8%

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक राजीव कुमार, प्राचार्य अशोक राय, आर के झा, आरती कुमारी, रजनी कुमारी, उमा कुमारी, प्रीति श्रीवास्तव, राकेश रोशन ठाकुर, निरंजन झा, अपर्णा झा आदि ने मिठाइयाँ बाँटकर खुशी का इजहार किया।

Check Also

दरभंगा के आजमनगर में अंधाधुंध फायरिंग 3 जख्मी, लूट का प्रयास विफल लूटी गई बाइक बरामद

डेस्क। बाजार समिति से अपनी प्रतिष्ठान बंद कर घर लौट रहे व्यवसायी को पिस्टल दिखाकर …

मंत्री मंगल पाण्डेय ने क्षेत्रीय औषधि भंडार गृह का किया शिलान्यास

दरभंगा। बिहार सरकार के स्वास्थ्य-सह-कृषि विभाग के मंत्री मंगल पाण्डेय द्वारा दरभंगा जिला अंतर्गत दरभंगा …

पूर्व विधायक प्रभाकर चौधरी के बेटे नीतीश प्रभाकर चौधरी ने शुरू किया जनसंपर्क : अलीनगर से विधानसभा चुनावी तैयारी शुरू

दरभंगा। अलीनगर विधानसभा से भावी उम्मीदवार नीतीश प्रभाकर चौधरी ने 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव …

Trending Videos