राज प्रताप सिंह (लखनऊ ब्यूरो) :: प्रदेश में अब तक करना वायरस से संक्रमित 1176 मरीज़ सामने आ चुके हैं। इनमें से 129 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं । इनमें से 1030 एक्टिव केस हैं । इस तरह रविवार को जहां 1100 मामले पॉजिटिव पाए गए थे, वह सोमवार को बढ़कर 1176 हो गए हैं। इस तरह सोमवार को 76 नए मामले सामने आए हैं। एटा और सुल्तानपुर से मामले आने के बाद अब तक कुल कोरोना वायरस से संक्रमित ज़िलों की संख्या 52 पहुंच चुकी है। उन्होंने बताया 8 ज़िले ऐसे हैं, वहां जो कोरोना से मुक्त हो चुके हैं। इनमें पीलीभीत, हाथरस, लखीमपुर, प्रयागराज, महराजगंज, बरेली, शाहजहांपुर और बाराबंकी हैं। श्री प्रसाद सोमवार को लखनऊ अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दे रहे थे। उन्होनें बताया जिन ज़िलों में हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं, वहां 14 दिनों तक कोई केस न मिलने पर इन्हें रेड जोन से ऑरेंज जोन में शिफ्ट कर दिया जाता है। इस तरह 28 दिनों तक कोई केस न मिलने पर वह ग्रीन जोन में आ जाते हैं। प्रमख सचिव स्वास्थ्य ने यह भी बताया की लखनऊ में कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए लखनऊ के लोक बंधु अस्पताल को भी लेविल-2 का कोविड-19 का अस्पताल बनाया जा रहा है। उन्होनें बताया मऊ में पाया गया मरीज़ देवबंद से आया था। एटा का मरीज़ आगरा के पारस हॉस्पिटल से आया था। इस अस्पताल के कारण आगरा में कई लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इसी तरह सुल्तानपुर में जो कोरोना का मरीज़ पाया गया है, वह दिल्ली से आया था। उन्होनें कहा कि एल-1 अटैच्ड फैसिलटी के भी अस्पताल बनाए जा रहे हैं। उनमें वह मरीज़ रखे जाएंगे, जिनमें कोरोना वायरस के लक्षण न दिख रहे हों। प्रमुख सचिव ने बताया अब तक 32 हजार से ज़्यादा कोरोना वायरस के नमूने लिए जा चुके हैं।
Check Also
विभाग नहीं दे रहा ध्यान इसलिए नियम तोड़कर बना रहे स्पीड ब्रेकर
चकरनगर/इटावा। चकरनगर लखना रोड पर दिवाली पुल के पार यानी चौकी लड़ी लड़ी के अंतर्गत …
चकरनगर तहसील में लेखपालों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शित कर ज्ञापन सोंपा
चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की उप शाखा तहसील चकरनगर संघ के लेखपालों ने नरेंद्र …
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के विश्वनाथ प्रताप सिंह जिला अध्यक्ष बनाए गए
चकरनगर/इटावा। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) जी की …