मोहित राज व नीतू शर्मा का बॉलीवुड कवर सांग
युवा गौरव । संदीप जायसवाल (लखनऊ) :: फिल्म क्षेत्र में कई साल से कार्यरत गोंडा के अभिनेता/,निर्देशक मोहित राज के बॉलीवुड कवर सांग का पोस्टर रिलीज हो गया हैै।बताते चलें मोहित राज बीते दिनो लखनऊ शहर में अपने बॉलीवुड कवर सांग की शूटिंग शुरू किये थे।जैसा कि उन्होंने बताया था कि इस कवर सांग को शूट करने के लिए एक हफ्ते का शेड्यूल बनाया गया।जो पूरा हो चुका है और उसी के साथ कवर सांग की शूटिंग भी खत्म कर दी गई है।इसी संदर्भ में पत्रकारों से बात करते हुए मोहित राज ने बताया की इस बॉलीवुड कवर सांग का पहला पोस्टर सभी सोशल साइट पर रिलीज कर दिया गया हैै।इसी के साथ सांग भी जल्द ही रिलीज होगा मोहित राज ने बताया की इस कवर सांग को उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल ‘एक्टर मोहित राज’ पर 20
- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजेंद्र कर्ण मनोनीत
- एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक
- जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला
- 2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू
- अपने घरों तक रास्ता से वंचित परिवारों से मिले जेडीयू नेता राजेश्वर राणा, भगता बांध पर सड़क निर्माण का दिए आश्वासन
अगस्त को रिलीज किया जाएगा।उन्होंने बताया की इस बॉलीवुड कवर सांग मे उनके साथ नीतू शर्मा नजर आएंगी।खास बात ये है की इस बॉलीवुड कवर सांग में मोहित राज के साथ बतौर एसोसिएट डायरेक्टर सुशांत पांडे,बतौर सहायक निर्देशक कुमार अभिषेक भारतीय,कुमार मोहित,अनूप यादव और मेकअप आर्टिस्ट सपना गुप्ता,कॉस्टयूम डिजाइनिंग इफ्फत खान और बब्लू शुक्ला ने किया है।इस कवर सांग की स्टोरी के राइटर कुमार अभिषेक भारतीय हैं।इसी के साथ एसोसिएट डायरेक्शन सिनेमैटोग्राफी और एडिटिंग बलरामपुर के सुशांत पांडे करेंगे।मोहित राज ने बताया कि इस बॉलीवुड कवर सांग का निर्देशन वो स्वयं कर रहे हैं।
(फेसबुक पर Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्स लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)