डेस्क। बाजार समिति से अपनी प्रतिष्ठान बंद कर घर लौट रहे व्यवसायी को पिस्टल दिखाकर अपराधियों ने रुपये से भरा बैग छीन लिया। हालांकि व्यवसायी की मां की दिलेरी की वजह से अपराधी बैग ले जाने में सफल नहीं हो सके. असफल रहने पर भागने के दौरान अपराधियों ने फायरिंग कर दी। इसमें तीन-चार लोगों के जख्मी होने की बात कही जा रही है। घटना सोमवार की देर शाम विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के आजमनगर फुलवाली गली की है।
मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय निवासी रजत राज उर्फ राजा आलू के थोक विक्रेता हैं। बाजार समिति में उनकी दुकान है। उनका कहना है कि सोमवार की शाम वह अपनी दुकान बंद कर घर आ रहे थे। इसी दौरान घर के बाहर ही दो बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। कनपटी पर पिस्टल रखकर कागजात व लगभग 40 से 50 हजार रखे बैग को छीन लिया। उन्हें पता नहीं चला कि कोई उनका पीछा कर रहा है. घर के बाहर पिस्टल दिखाकर उनसे बैग छीन लिया। इसी दौरान उनकी मां घर से निकली. उन्होंने बैग छीनने वाले बदमाश को धक्का दे दिया। धक्का लगने से एक बदमाश गिर गया. उनकी मां ने बैग को घर के अंदर फेक दिया और उसे लेकर दौड़ते हुए अंदर चली गयी। शोर मचाने पर स्थानीय लोग एकत्र हो गये।
बावजूद पल्सर सवार दो बदमाश गोली चलाते हुए सहनी टोला रामजानकी मंदिर की तरफ फरार हो गए। जबकि, अपाचे बाइक सवार बदमाश एक हाथ से गोली चलाते हुए भागने की कोशिश की। इस दौरान वह गिर गया। इसके बाद वह अपनी बाइक को छोड़कर पैदल भागने की कोशिश की।
इसी बीच मोहल्ले के विनोद महतो के दामाद लहेरियासराय थानाक्षेत्र के भटियारीसराय निवासी गजेंद्र महतो अचानक अपने ससुराल जाने के लिए गली में प्रवेश किया। जिसे देख बदमाश ने पांव में गोली मार दी और उसकी प्लेटिना बाइक लूटकर फरार हो गया।
इस बीच उसकी गोली से कादिराबाद निवासी मो. तुफैल अंसारी जख्मी हो गया। वह शादी समारोह में जनरेटर का तार ठीक कर रहा था, इसी बीच उसके बाएं जांघ में अचानक गोली लग गई। इसके अतिरिक्त पक्काघाट के बैंड बाजा के कलाकार और एक राहगीर को भी गोली लगी है। हालांकि, इन दोनों का इलाज कहां चल रहा है इसकी जानकारी खबर लिखे जाने तक नहीं मिल पाई। उधर, जख्मी व्यवसायी ने बताया कि उनके झोला में दस से 15 हजार रुपये रहे होंगे। शेष खाता-बही था।
वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया। सदर एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया गया। हालांकि, तब तक तीनों बदमाश काफी दूर जा चूके थे और पुलिस हाथ मलती रह गई। इस बीच घटना स्थल से लूटी गई बाइक को लावारिश हालत में सड़क के किनारे से बरामद कर लिया गया।
उधर, घटना स्थल से पुलिस ने बदमाश के छोड़े गए अपाचे बाइक और पांच खोखा को जब्त कर लिया है। जांच में बाइक पर अंकित नंबर फर्जी पाया गया है। सदर एसडीपीओ ने बताया कि घटना में तीन लोगों के जख्मी होने की बात सामने आई है। सभी का इलाज चल रहा है। बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी चल रही है। आस-पास के सभी सीसी कैमरे को खंगाला जा रहा है।