दरभंगा कोर्ट :: वकीलों ने केक काटकर मनाया राज्य स्थापना दिवस

डेस्क। वकीलों ने दरभंगा वकालतखाना भवन में केक काटकर बिहार एवं उड़ीसा प्रांत का स्थापना दिवस उत्सवी माहौल में बनाया। वरीय अधिवक्ता शशिकांत झा, जितेन्द्र नारायण झा और अरुण कुमार ने केक काटकर राज्य स्थापना दिवस मनाया तथा एक दूसरे को केक खिलाया। मौके पर अधिवक्ता अरुण कुमार चौधरी ने कहा कि पहली अप्रैल उन्नीस सौ बारह से बिहार एवं उड़ीसा नामक राज्य क्रियाशील हो गया।

 

 

इस राज्य में पांच कमिश्नरी के 21 जिले के भू-भाग को सम्मिलित किया गया था। अधिवक्ता रमण जी चौधरी ने कहा कि 1 अप्रैल 1912 से नवगठित राज्य में प्रथम उप राज्यपाल सर चार्ल्स स्टुअर्ट वेली ने कार्य प्रारंभ किया। अधिवक्ता बीरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि यह नवगठित राज्य 31 मार्च 1936 तक बिहार और उड़ीसा नाम से कार्यरत रहा, तथा 1 अप्रैल 1936 को इस राज्य से उड़ीसा कमिश्नरी को अलग कर दिया गया। इसके बाद हमारे प्रान्त का नाम बिहार हो गया। इस समारोह में स्पेशल पीपी संजीव कुमार कुंवर, हीरानंद मिश्र, श्याम बिहारी राय सरस, मायाशंकर चौधरी, मनोज कुमार, कुमार उत्तम, संतोष कुमार सिन्हा, रामवृक्ष सहनी, अनिल कुमार मिश्रा, मुरारी लाल केवट, रानी सिंह, समेत दर्जनों वकील मौजूद थे।

 

Check Also

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव द्वारा दरभंगा में प्रेस वार्ता कर महिलाओं …

अपने घरों तक रास्ता से वंचित परिवारों से मिले जेडीयू नेता राजेश्वर राणा, भगता बांध पर सड़क निर्माण का दिए आश्वासन

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा सोमवार को रघेपुरा सूर्य …

दरभंगा: जदयू के शक्ति प्रदर्शन में उमड़ा जनसैलाब, कार्यकर्ताओं ने नीतीश प्रभाकर चौधरी के लिए मांगा टिकट

दरभंगा: पोलो मैदान में रविवार को आयोजित जदयू कार्यकर्ताओं का सम्मेलन पार्टी का शक्ति प्रदर्शन …

Trending Videos