Breaking News

दरभंगा DDC की अध्यक्षता में तकनीकी विभाग की बैठक, दिए कई अहम निर्देश

दरभंगा। समाहरणालय स्थित बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर सभागार में जिलाधिकारी राजीव रौशन के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार की अध्यक्षता में तकनीकी विभाग के प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग, बिरौल, बेनीपुर, दरभंगा-1 एवं दरभंगा -2 द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत वर्ष 2008-09 से 2022-23 तक ली गई योजनाएँ एवं पूर्ण कराई गई योजनाओं से संबंधित विवरण प्रस्तुत किया गया।इसके साथ ही मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (सामान्य), मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (एस.सी) तथा नबार्ड के अन्तर्गत सड़क निर्माण की ली गई योजना का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। उप विकास आयुक्त ने अपूर्ण योजनाओं को शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिए।

बैठक में स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, दरभंगा-01 एवं बेनीपुर – 02 में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत वर्ष 2016-17 से वर्ष 2023-24 तक की ली गई योजनाओं की स्थिति से कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, दरभंगा – 01 एवं कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन बेनीपुर-02 द्वारा उप विकास आयुक्त को अवगत कराया गया। उप विकास आयुक्त, दरभंगा ने लंबित मामलों को जल्द से जल्द पूर्ण कराने का निर्देश दिया।

वरीय परियोजना अभियंता बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड दरभंगा ने समीक्षा क्रम में बताया कि दरभंगा जिला अन्तर्गत कुशेश्वरस्थान-फूलतोरा पथ, घनश्यामपुर, रसियारी घाट पथ, हायाघाट प्रखण्ड के सिरनिया-बिलासपुर के बीच बागमती नदी पर उच्च स्तरीय आर.सी.सी पुल निर्माण कार्य, दरभंगा नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत बागमती नदी पर क्षतिग्रस्त महाराजी पुल उच्च स्तरीय आर.सी.सी पुल का निर्माण कार्य प्रगति पर है। उप विकास आयुक्त ने जल्द से जल्द पूर्ण कराने का निर्देश दिए।बैठक में कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग, संरचना प्रमण्डल, दरभंगा द्वारा बताया गया कि आपदा प्रबंधन विभाग के अन्तर्गत बनवाए जा रहे 13 बाढ़ आश्रय स्थल में से 07 में कार्य पूर्ण कर लिया गया है, शेष में कार्य प्रगति पर है।

लोक स्वास्थ्य प्रमण्डल, दरभंगा के कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री पेयजल निश्चय योजना के अन्तर्गत 47 योजना ली गई थी, जिनमें 43 योजना पूर्ण हो गया है शेष लंबित योजना पर कार्य प्रगति में है।उन्होंने कहा कि चापाकल के समीप सोख्ता निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। बैठक में कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमण्डल, दरभंगा द्वारा बताया गया कि वर्ष 2023-24 में 06 योजना ली गई थी, कार्य प्रारंभ है। उन्होंने कहा कि 16 योजना निविदा प्रक्रिया में है।

बैठक में पश्चिमी कोशी नहर प्रमण्डल केवटी, दरभंगा, मिथिला वन प्रमण्डल, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमण्डल दरभंगा/बेनीपुर, कार्यपालक अभियंता, बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम, दरभंगा प्रमण्डल की योजनाओं की समीक्षा की गई।बैठक में उप निदेशक, जन सम्पर्क सत्येंद्र प्रसाद, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद, वरीय उप समाहर्त्ता सुश्री वृष भानु चन्दा के साथ-साथ सभी संबंधित पदाधिकारीगण एवं अभियंतागण उपस्थित थे।

Check Also

शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा एम्स एकमी-शोभन बाईपास में बनने को …

राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा 

    दरभंगा। डीएमसीएच नाका 6 स्थित पावरग्रिड परिसर में रविवार को एक बाज घायल …

पत्रकार के साथ लहेरियासराय थाना की पुलिस ने किया दुर्व्यवहार, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई का दिया आदेश

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा एसएसपी जगुनाथ रेड्डी उर्फ जलारेड्डी से पत्रकारों …