दरभंगा : कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु जिला पदाधिकारी, दरभंगा डॉ त्यागराजन एस एम के द्वारा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियो के साथ एक बैठक आयोजित कर उनसे सहयोग प्रदान करने की अपील की गई।
- पटना में दरभंगा डीएम एसएसपी सिविल सर्जन हुए सम्मानित, एम्स शिलान्यास में किए उत्कृष्ट कार्य
- दरभंगा जिलाधिकारी ने मकर संक्रांति महोत्सव का किया शुभारंभ, कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
- विधायक विनय कुमार चौधरी ने जन्मदिन पर काटा केक, जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने दी बधाई
- Pragati Yatra :: दरभंगा को सीएम नीतीश ने दी बड़ी सौगात
- अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply
जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रतिनिधियों को जानकारी दी गयी कि जिला में वर्तमान में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या-05 है । बताया गया कि कोरोना से संक्रमण का मुख्य खतरा बाहर से आने वाले लोगों से है, अतएव बाहर से आने वाले लोगो के संबंध में स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारियों को जानकारी दी जाय ताकि उन्हें प्रखंड में निर्धारित क्वारेंटाईन सेन्टर में ठहराया जा सके। क्वारेंटाईन सेन्टर में 21 दिन रहने के बाद वे अपने घर जा सकेंगे। कहा कि कोरोना महामारी से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग सबसे अहम है। सभी लोंगो को मास्क पहनना जरूरी किया गया हैं. इसलिये इससे बचाव हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई प्रशासन के द्वारा की जा रही है.
कहा कि देशभर में लॉक डाउन लागू हैं. इस जिला में भी लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा हैं
उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु देश भर में लागू लॉक डाउन के चलते गरीब लोंगो, मजदूरों आदि को सरकार द्वारा हर सम्भव सहायता पहुंचाई जा रहीं हैं. सभी पात्र राशन कार्ड लाभार्थियों को मुफ्त खाद्यान्न के अलावा एक एक हज़ार रूपये डीबीटी के माध्यम से सीधे बैंक खाते में भेजें जा रहे हैं. कहा कि जिला के कुल आठ लाख सोलह हजार राशन कार्डधारियों में से लगभग छः लाख कार्डधारी को एक हजार की दर से उनके बैंक खाता में राशि भेजी जा चुकी है। शेष लाभार्थियों को तकनीकी कारणों से भुगतान नहीं हो सका है, उक्त कारणों को दूर कर भुगतान करने की कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने बताया कि पूर्व में जिन लोंगो का राशन कार्ड नहीं बना हैं लेकिन वे पात्रता रखते हैं तो ऐसे लोंगो का सर्वेक्षण कर नया राशन कार्ड शीघ्र उपलब्ध कराने की दिशा में तेज़ी से कार्य किया जा रहा हैं. कहा कि पूर्ब में अस्वीकृत एक लाख चौंतीस हजार राशन कार्ड के आवेदनों में से पुनर्जांचोपरांत उपयुक्त लाभार्थियों के लगभग इक्यासी हजार आवेदन स्वीकृत कर दिया गया है, जिन्हें भी शीघ्र नया राशन कार्ड उपलब्ध करा दिया जायेगा।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी लोगों से इस विपरीत परिश्थिति में मिलजुल कर कार्य करने का अनुरोध किया गया ताकि कोरोना का संक्रमण आगे नहीं फैल सके एवं दरभंगा जिला ऑरेंज जोन से निकलकर ग्रीन जोन में आ सके ।
इसके पूर्ब उप विकास आयुक्त, दरभंगा द्वारा सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को सरकार के अद्यतन निदेश के आलोक में ट्रेनों से आने वाले प्रवासी मजदूरों की चिकित्सकीय जॅांच करवाने, उन्हें घर तक पहुचानें, उन्हें प्रखंड स्तर पर निर्धारित क्वारेंटाईन सेंटर में क्वारेंटाईन करने तथा क्वारेंटाईन सेन्टर पर उपलब्ध कराई जाने वाली बुनियादी सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी गयी। इस क्रम में उपस्थित प्रतिनिधियों को सुझाव देने का अनुरोध किया गया।
सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के द्वारा कोरोना संक्रमण के इस विषम परिस्थिति में जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की गई एवं सहयोग का आश्वासन दिया गया।
जिलाध्यक्ष, कॅांग्रेस पार्टी ने बिना भेदभाव के लॅांकडाउन का कठोरता से अनुपालन सुनिश्चित करवाने का अनुरोध किया गया, जिसपर सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने अपनी सहमति प्रदान की। जिलाध्यक्ष, राकांपा ने राशन कार्ड विहीन लोंगो को राशन कार्ड उपलब्ध कराये जाने हेतु गहन सर्वेक्षण कराने की आवश्यकता पर जोर दिया है। जिलाध्यक्ष, रालोसपा ने क्वारेंटाईन सेंटर पर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का सुझाव दिया। जिलाध्यक्ष, राजद ने सभी पंचायतों में गुणवत्तायुक्त सेनेटाईजेशन कराने का अनुरोध किया। कहा कि निजी क्लिनिकों एवं अस्पतालों को खुलवाया जाय ताकि अन्य मरीजों का समुचित ईलाज हो सके। सचिव, सीपीएम ने बताया कि किसानों द्वारा गेहॅूं की कटनी कर ली गई है, किंतु क्रय केन्द्र चालू नहीं होने के कारण किसान सस्ते दामों पर गेहूॅं बेचने हेतु बाध्य है। अतः क्रय केंद्र चालू करवाया जाय. जिलाध्यक्ष, बसपा ने क्वारेंटाईन सेंटर पर पुलिस पदाधिकारी के प्रतिनियुक्ति का सुझाव दिया. जिलाध्यक्ष, भाजपा ने पेंशनधारी एवं राशन कार्ड धारी को राशन एवं पेंशन की राशि मिलने में होने वाले कठिनाईयों को दूर करने का सुझाव दिया। जिलाध्यक्ष, लोजपा के द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में हो रहे कालाबाजारी पर रोक लगाने हेतु अनुरोध किया गया। जिलाधिकारी ने सभी जनप्रतिनिधिगणों द्वारा दिए गये बहुमूल्य सुझावों पर अमल करने का आश्वासन दिया गया.
इस बैठक में कारी प्रसाद महतो, उप विकास आयुक्त, पुष्कर कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित हुए। जिसमें सीताराम चौधरी, जिलाध्यक्ष कॉंग्रेस पार्टी, शैलेन्द्र मोहन झा, जिलाध्यक्ष, राकांपा, राजीव कुशवाह, जिलाध्यक्ष रालोसपा, राम नरेश यादव, जिलाध्यक्ष, राजद, जीवछ सहनी, जिलाध्यक्ष भाजपा, अविनाश कुमार ठाकुर ‘मंटू’, सचिव, सीपीएम, अजय चौधरी, जिलाध्यक्ष, जदयू, सुनील कुमार मंडल, जिलाध्यक्ष बसपा, गगन कुमार झा, जिलाध्यक्ष लोजपा एवं
नारायण जी झा, सचिव, सीपीआई दरभंगा के नाम शामिल है।