डेस्क : दरभंगा एनएसयूआई ने रक्तदान कैंप लगाया जिसमें केवटी टीम का सक्रिय सदस्य मो आरिफ,दरभंगा से दीपक कुमार मो मेराज रक्षक कुमार सहित आधा दर्जन साथियों ने जिला अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार के नेतृत्व में रक्त दान किया।
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा
- पत्रकार के साथ लहेरियासराय थाना की पुलिस ने किया दुर्व्यवहार, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई का दिया आदेश
मौके पर उपस्थित एनएसयूआइ दरभंगा जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा कि दरभंगा NSUI सदैव मानवता का परिचय देने का काम किया है आज सबसे बड़ा दान रक्तदान करवा कर मानवता का मिशाल कायम किया है और मैं सभी जनमानस से भी अपील करते है रक्तदान जरूर करें।
वही छात्रनेता इंजमाम ने कहा कि दरभंगा NSUI जरूरत मंद व्यक्तियों के लिए रक्तदान कैम्प लगाते है और जरूरत मंद को रक्त देकर पुण्य का भागीदारी बनते हैं फूलबाबू ने कहा आज भी ये रक्त हृदय रोग से पीड़ित जिंदगी मौत से जूझ रहे मो इरफान को 1 यूनिट रक्त दिया जाएगा।
केवटी प्रखंड अध्यक्ष मो असजद ने कहा दरभंगा NSUI जल्द जिला के बिभिन प्रखंड में रक्तदान शिविर का आयोजन करेगा उपस्थित सौरभ पासवानकालीचरण यादव सुमित राय प्रभारी जिशान अहमद खान प्रदेश सचिव स्नेह पंकज झा मो सदाब अख्तर सहित दरभंगा NSUI का दर्जनों पाधिकारी उपस्थित थे।
यह भी देखें