Breaking News

दरभंगा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, महज 24 घंटे में लूटी गई स्कॉर्पियो बरामद कर 01 अंतरजिला अभियुक्त को किया गिरफ्तार

डेस्क। दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत लूटी गई स्कॉर्पियो को पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर बरामद करते हुये 01 अंतरजिला अभियुक्त की गिरफ्तारी की है।

 

 

मिली जानकारी के मुताबिक 27 मार्च को ई०आर०एस०एस० से रजि० नं0-1523836 के माध्यम से पुलिस को सूचना प्राप्त हुआ कि भरवाड़ा बाजार से पहले कब्रिस्तान के पास से एक स्कॉर्पियो जिसका रजि० नं-BR01FP-6687 की लूट हो गई है। घटना की सूचना पाकर थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पु०नि० सह थानाध्यक्ष सिंहवाड़ा तथा परिपु०अ०नि० सतीश यादव एवं विक्रांत कुमार तथा सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर जाकर आवश्यक जाँच पडताल, सी०सी०टी०वी० फुटेज प्राप्त कर फुटेज का अवलोकन से एवं आसूचना तंत्र के माध्यम से अज्ञात बुलेट चालक तथा बुलेट पर बैठे दोनों अपराध कर्मी की पहचान उपरांत स्कॉर्पियो चालक राजीव कुमार राय पे० शंभू राय सा० महमदपुर देवपारए थाना पूसा जिला समस्तीपुर के टंकित आवेदन पर सिंहवाडा थाना काण्ड संख्या-77/24 दिनांक 27.03.24 धारा-392 भा०द०वि० दर्ज कर तत्परता से कार्रवाई करते हुए काण्ड में संलिप्त अप्राथमिकी अभियुक्त सुशील कुमार यादव पे० स्व० जनार्धन यादव सा० महिसौथा थाना बोखरा जिला सीतामढ़ी की गिरफ्तारी बोखरा थाना के सहयोग से की गई। तत्पश्चात् स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर गिरफ्तार अप्राथमिकी अभियुक्त के निशानदेही पर लूटी गई स्कॉर्पियो कि बरामदगी तथा घटना कारित करने में इस्तेमाल बुलेट की भी बरामदगी कर ली गई है।

 

 

Check Also

मंत्री मंगल पाण्डेय ने क्षेत्रीय औषधि भंडार गृह का किया शिलान्यास

दरभंगा। बिहार सरकार के स्वास्थ्य-सह-कृषि विभाग के मंत्री मंगल पाण्डेय द्वारा दरभंगा जिला अंतर्गत दरभंगा …

पूर्व विधायक प्रभाकर चौधरी के बेटे नीतीश प्रभाकर चौधरी ने शुरू किया जनसंपर्क : अलीनगर से विधानसभा चुनावी तैयारी शुरू

दरभंगा। अलीनगर विधानसभा से भावी उम्मीदवार नीतीश प्रभाकर चौधरी ने 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव …

दरभंगा तारामंडल का भ्रमण किए विशेष विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चे

  दरभंगा। दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय, बिहार पटना द्वारा संचालित श्री कामेश्वरी प्रिया पूअर होम राजकीय …

Trending Videos