Breaking News

दरभंगा में मर्डर :: वीडियोग्राफी छोड़कर गया तो फोन कर बुलाया, मुंह में पिस्टल डालकर मारी गोली

डेस्क। दरभंगा जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र के मखनाहा गांव में जन्मदिन की पार्टी की वीडियोग्राफी छोड़ घर चले गए कैमरामैन को बुलाकर गोली मार दी गई। घायल अवस्था में आरोपित उसे डीएमसीएच के इमरजेंसी गेट पर छोड़कर फरार हो गए। एक घंटे बाद स्वजन अस्पताल पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो गई थी।

पुलिस ने इस में मामले में चिलहां गांव निवासी स्कार्पियो चालक गोलू चौधरी को गिरफ्तार किया है, उससे पूछताछ की जा रही है। गृहस्वामी व अन्य आरोपित घर छोड़कर फरार हैं।

जानकारी के अनुसार, शराब के धंधे से जुड़े होने के आरोपी राकेश सहनी ने अपनी बेटी के जन्मदिन की पार्टी आयोजित की थी। इसमें वीडियोग्राफी के लिए गांव के ही रामविलास सहनी के पुत्र कैमरामैन सुशील कुमार सहनी (22) को बुलाया था। रात करीब 12 बजे कैमरामैन के कैमरे की बैटरी डिस्चार्ज हो गई। इसके बाद सुशील बैटरी चार्ज करने के लिए घर चला गया। राकेश सहनी ने फोन कर उसे घर से बुलाया। आरोप है कि वीडियोग्राफी बीच में छोड़कर जाने के लिए सुशील के साथ गाली-गलौज की गई।

वहीं, आरोप है कि इसका विरोध करने पर राकेश, कन्हैया सहनी, अरुण सहनी, मनीष सहनी आदि ने मारपीट भी की। इसके बाद राकेश ने सुशील के मुंह में पिस्टल घुसाकर फायर झोंक दिया। इसके बाद आरोपी लहूलुहान हालत में उसे स्कार्पियो से डीएमसीएच ले गए। वहां इमरजेंसी के गेट पर छोड़कर सभी फरार हो गए। स्कार्पियो चालक गोलू खून से सने सुशील के शर्ट को खोलकर अपने साथ लेते गया।

उधर, अस्पताल पहुंचने के कुछ देर बाद घायल कैमरामैन की मौत हो गई। वह अविवाहित था। वीडियोग्राफी का काम करने के अलावा स्नातक का छात्र भी था। मृतक के पिता रामविलास सहनी ने आरोप लगाया कि राकेश ने शराब धंधे से काफी संपत्ति अर्जित की है। उसके बारे में कई बार ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी। आरोप है कि घटना के बाद गृहस्वामी घर में ताला लगाकर पूरे परिवार के साथ फरार हो गए।

बहेड़ी थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी ने बताया कि गृहस्वामी की खोज में छापेमारी की जा रही है। मुख्य आरोपित के शराब धंधेबाज होने के बारे में छानबीन की जा रही है।

Check Also

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 18 को, दरभंगा में बनाये गये 8 परीक्षा केंद्र

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जिला दंडाधिकारी राजीव रौशन द्वारा बताया गया कि …

बवाल :: सैदनगर में पुलिस टीम पर हमला, पुलिस ने की हवाई फायरिंगप

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा के सैदनगर पब्लिक द्वारा पुलिस टीम पर …

दरभंगा :: BJP नेता से मारपीट, डीएमसीएच में चल रहा इलाज

  देखें वीडियो भी…      सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। बीजेपी लहेरियासराय …

Trending Videos